हमेशा रहेंगे बुरे लोग,हमें ही चलना होगा संभलकर...!!!! अच्छे और बुरे लोग हर युग में रहते आए हैं। किसी समय कभी अच्छे लोगों की संख्या ज्यादा होती है, कभी बुरे लोगों की। यह अनुपात कम-ज्यादा भले ही हो सकता है पर दोनों ही प्रकार की आत्माओं का अस्तित्व हर युग में रहा है। बुरे लोगों का वजूद किसी युग में पूरी तरह समाप्त ही हो गया हो, ऎसा कभी नहीं हुआ। यहाँ तक की रामराज्य में भी ऎसे लोगों की मौजूदगी रही है। फिर आज तो कलियुग है। युगीन प्रभाव को हर कहीं स्वाभाविक रूप से झलकना ही है। हमारे पास सभी तरह की शक्तियाँ, तेज-ओज, सामथ्र्य, बौद्धिक और शारीरिक सबलता सब कुछ है इसके बावजूद वर्तमान युग की सबसे बड़ी समस्या वे लोग हैं जो अंधेरों के हमसफर या अनुचर बने हुए हैं तथा जहाँ कोई अच्छा विचार, अच्छी बात या अच्छा काम दिखता है, उसका विरोध करना शुरू कर देते हैं और अच्छे कार्य करने वालों के पीछे हाथ धोकर पड़ जाते हैं। भगवान से भी प्रार्थना करें तो इनकी गति-मुक्ति के लिए नहीं बल्कि सदबुद्धि के लिए करें। ऎसे कितने की नालायक और बुरे लोग आएं और चले जाएँ, हम पर किसी का कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए, तभी जीवन का असली आनंद पाया जा सकता है
Will always be bad people, we will walk the tightrope ... !!!! There are good and bad people come in every age. No time is ever greater number of good ones, bad ones ever. This ratio may be less-than even the existence of the spirits of both the ages. In an era of bad existence has disappeared completely, so it never happened. Even the presence of such is in Ram Rajya. So today is the Kali Yuga. Age influence is everywhere naturally sparkle. We have all the powers, fast-Oz, Samthry, intellectual and physical validness despite the current era is the biggest problem of all those who made the shadow of the companion or attendant, and no good ideas, good or good does work, it will begin to resist and are plagued with good workers. So pray to God for salvation, but good sense for them to motion. How many of such worthless and bad people come and go away, we should not have any effect on, can be found only enjoy life
No comments:
Post a Comment