एक राजा के पास एक बहुत शक्तिशाली और आज्ञाकारी हाथी था। वह युद्ध-कौशल में निपुण और समझदार था। वह राजा का अतिप्रिय बन गया था क्योंकि उसने उन्हें कई युद्धों में विजयश्री दिलाई थी। धीरे-धीरे वह हाथी बूढ़ा दीखने लगा। शारीरिक शक्ति कम होने के कारण अब उसे युद्ध क्षेत्र में भेजा ही न जाता। एक दिन जब वह सरोवर में पानी पीने के लिए गया तो, उसका पैर कीचड़ में धंस गया और धंसता ही चला गया। हाथी ने बहुत कोशिश की, लेकिन वह अपने आपको कीचड़ में से निकाल नहीं पा रहा था। उसके चिघाड़ने से लोगों को पता चला कि वह सकंट में है। देखते ही देखते राजा तक भी यह खबर जा पहुंची।
राजा और अन्य लोग सरोवर के आस-पास आकर खड़े हो गए। उसे बचाने के लिए कई प्रकार के प्रयास किए जाने लगे। राजा ने अपने अनुभवी मंत्री को बुलाया। मंत्री ने मुआयना करने के बाद राजा को सुझाव दिया कि सरोवर के चारों और नगाड़े बजाए जाएं। लोग हैरान थे कि भला नगाड़े बजाने से फंसा हुआ हाथी बाहर कैसे निकल जाएगा। जैसे ही युद्ध के नगाड़े बजने शुरू हुए, वैसे ही उस हाथी के हाव-भाव में परिवर्तन आने लगा। वह धीरे-धीरे खड़ा होने लगा। और फिर खुद ही कीचड़ से बाहर निकल आया। मंत्री ने सबको बताया कि हाथी की शारीरिक क्षमता में कमी नहीं थी, जरूरत थी उसके भीतर उत्साह का संचार करने की।
इस कथानक से साफ हो जाता है कि यदि हमारे मन में एक बार उत्साह-उमंग जाग जाए तो फिर हमें ऊर्जा खुद मिलने लगती है। तब फिर कार्य के प्रति उत्साह का मनुष्य की उम्र से कोई संबंध नहीं रह जाता। यह बात जरूर है कि उम्र बढ़ने के साथ साथ शारीरिक क्षमता घटती है, लेकिन बढ़ती उम्र में भी ऐसे काम किए जा सकते हैं जो हमें गौरवान्वित करें। हम दूसरों के लिए सहायक बनें और अपने जीवन में सुख-शांति और संतोष ले आएं।
आज हजारों रिटायर हो चुके लोग हैं जो आर्थिक दृष्टि से सुरक्षित हैं और काफी स्वस्थ भी। ऐसे लोग समाज के उत्थान और सुधार में सक्रिय योगदान दे सकते हैं। जीवन के प्रति आकर्षण बना रहे, इसके लिए खुद भी थोड़ा प्रयास करना पड़ता है। शिक्षा संस्थाओं, समाजसेवी संस्थाओं या रेजिडेंट वेलफेयर ऐसोसिएशन जैसे मंच से वरिष्ठ नागरिक समाज को बहुत कुछ दे सकते हैं।
दरअसल, आप उतने ही युवा रहते हैं, जितना आप महसूस करते हैं। अगर आप भीतर के उत्साह को महसूस करना शुरू करेंगे तो एक ऐसी जवानी महसूस करेंगे जिसे कोई भी छीन नहीं सकता। उम्र बढ़ने के साथ शरीर की क्षमता तो कम होती जाती है, लेकिन उतनी ही अधिक मात्रा में जीवन का अनुभव जुट जाता है। इसलिए अपने में उत्साह बनाए रखना जरूरी है।
A king was a very powerful and obedient elephant. Versed in the art of war and was sensible. She was the darling of the king because he had led them to victory in several wars. Gradually he began as seen old elephant. Due to lower physical strength now is not sent to the war zone. One day when he went to drink water in the pool, his feet sinking in the mud and went sank. The elephant tried hard, but he was unable to remove the mud. Cigadhne his people that he is in Skant. The news reached the king, even to the entire.
King and others have come and stand around the lake. Efforts were made to save him many kinds. The king called his experienced minister. After the visit, the minister suggested that the king should instead tank around and drums. People were surprised how good will pass out elephant caught playing drums. As soon as the war drums began to ring, so he began to change elephant gesture. He slowly began to stand. And then came out of the mud herself. The minister told everyone that the elephant was not lacking in physical capacity, was needed to communicate the excitement in her.
This is clear from the plot that if our mind is awake once again prompting us energy self-exaltation can be expected. The enthusiasm for the work there is to do with the age of the man. It is of course with the physical capacity decreases with aging, but in old age can be a task that make us proud. Be helpful to others in your life to bring peace and contentment.
Today thousands of people who have retired and are quite healthy economically secure. Such people can contribute actively to improve the regeneration of society. The lure of life are made, it's got to be too little. Educational institutions, such as social institutions or from the Resident Welfare Association can give a lot of senior civil society.
Indeed, just as you are young, as you feel. If you start to feel the excitement in a youth will feel that no one can snatch. With the aging decreases the body's ability, but the experience of life goes on, the more volume. Therefore it is important to maintain your enthusiasm.
राजा और अन्य लोग सरोवर के आस-पास आकर खड़े हो गए। उसे बचाने के लिए कई प्रकार के प्रयास किए जाने लगे। राजा ने अपने अनुभवी मंत्री को बुलाया। मंत्री ने मुआयना करने के बाद राजा को सुझाव दिया कि सरोवर के चारों और नगाड़े बजाए जाएं। लोग हैरान थे कि भला नगाड़े बजाने से फंसा हुआ हाथी बाहर कैसे निकल जाएगा। जैसे ही युद्ध के नगाड़े बजने शुरू हुए, वैसे ही उस हाथी के हाव-भाव में परिवर्तन आने लगा। वह धीरे-धीरे खड़ा होने लगा। और फिर खुद ही कीचड़ से बाहर निकल आया। मंत्री ने सबको बताया कि हाथी की शारीरिक क्षमता में कमी नहीं थी, जरूरत थी उसके भीतर उत्साह का संचार करने की।
इस कथानक से साफ हो जाता है कि यदि हमारे मन में एक बार उत्साह-उमंग जाग जाए तो फिर हमें ऊर्जा खुद मिलने लगती है। तब फिर कार्य के प्रति उत्साह का मनुष्य की उम्र से कोई संबंध नहीं रह जाता। यह बात जरूर है कि उम्र बढ़ने के साथ साथ शारीरिक क्षमता घटती है, लेकिन बढ़ती उम्र में भी ऐसे काम किए जा सकते हैं जो हमें गौरवान्वित करें। हम दूसरों के लिए सहायक बनें और अपने जीवन में सुख-शांति और संतोष ले आएं।
आज हजारों रिटायर हो चुके लोग हैं जो आर्थिक दृष्टि से सुरक्षित हैं और काफी स्वस्थ भी। ऐसे लोग समाज के उत्थान और सुधार में सक्रिय योगदान दे सकते हैं। जीवन के प्रति आकर्षण बना रहे, इसके लिए खुद भी थोड़ा प्रयास करना पड़ता है। शिक्षा संस्थाओं, समाजसेवी संस्थाओं या रेजिडेंट वेलफेयर ऐसोसिएशन जैसे मंच से वरिष्ठ नागरिक समाज को बहुत कुछ दे सकते हैं।
दरअसल, आप उतने ही युवा रहते हैं, जितना आप महसूस करते हैं। अगर आप भीतर के उत्साह को महसूस करना शुरू करेंगे तो एक ऐसी जवानी महसूस करेंगे जिसे कोई भी छीन नहीं सकता। उम्र बढ़ने के साथ शरीर की क्षमता तो कम होती जाती है, लेकिन उतनी ही अधिक मात्रा में जीवन का अनुभव जुट जाता है। इसलिए अपने में उत्साह बनाए रखना जरूरी है।
A king was a very powerful and obedient elephant. Versed in the art of war and was sensible. She was the darling of the king because he had led them to victory in several wars. Gradually he began as seen old elephant. Due to lower physical strength now is not sent to the war zone. One day when he went to drink water in the pool, his feet sinking in the mud and went sank. The elephant tried hard, but he was unable to remove the mud. Cigadhne his people that he is in Skant. The news reached the king, even to the entire.
King and others have come and stand around the lake. Efforts were made to save him many kinds. The king called his experienced minister. After the visit, the minister suggested that the king should instead tank around and drums. People were surprised how good will pass out elephant caught playing drums. As soon as the war drums began to ring, so he began to change elephant gesture. He slowly began to stand. And then came out of the mud herself. The minister told everyone that the elephant was not lacking in physical capacity, was needed to communicate the excitement in her.
This is clear from the plot that if our mind is awake once again prompting us energy self-exaltation can be expected. The enthusiasm for the work there is to do with the age of the man. It is of course with the physical capacity decreases with aging, but in old age can be a task that make us proud. Be helpful to others in your life to bring peace and contentment.
Today thousands of people who have retired and are quite healthy economically secure. Such people can contribute actively to improve the regeneration of society. The lure of life are made, it's got to be too little. Educational institutions, such as social institutions or from the Resident Welfare Association can give a lot of senior civil society.
Indeed, just as you are young, as you feel. If you start to feel the excitement in a youth will feel that no one can snatch. With the aging decreases the body's ability, but the experience of life goes on, the more volume. Therefore it is important to maintain your enthusiasm.
No comments:
Post a Comment