Friday, 28 November 2014

इन दिनों यह काम किया तो बहुत ही बुरा होगा These days it would be very bad job

 मंगलवार को राहु का कार्य घर में छावन के रूप में चाहे वह छप्पर
के लिये हो या छत बनाने के लिये हो, किसी प्रकार से टेंट
आदि लगाकर किये जाने वाले कार्यों से हो या छाया बनाने वाले साधनों से
हो वह हमेशा दुखदायी होती है।
शुक्रवार को राहु के रूप में झाडू अगर लाई जाये, तो वह घर में
जो भी है उसे साफ़
करती चली जाती है। शनिवार के
दिन लोहे का सामान जो रसोई में काम आता है लाने से वह कोई न कोई
बीमारी लाता ही रहता है,
रविवार को मकान दुकान या किसी प्रकार के रक्षात्मक
उपकरण जो किवाड गेट आदि के रूप में लगाये जाते है वे
किसी न किसी कारण से धोखा देने वाले होते
है, सोमवार को लाया गया हथियार अपने लिये ही सामत
लाने वाला होता है। शनि राहु की युति के लिये
भी कई बाते मानी जाती है,
शनि राहु अगर अपनी युति बनाकर लगन में विराजमान है
और लगनेश से सम्बन्ध रखता है तो व्यक्ति एक शरीर
से कई कार्य एक बार में ही निपटाने
की क्षमता रखता है। वह अच्छे
कार्यों को भी करना जानता है और बुरे
कामों को भी करने वाला होता है, वह जाति के
प्रति भी कार्य करता है और कुजाति के
प्रति भी कार्य करता है। वह
कभी तो आदर्शवादी की श्रेणी में
अपनी योग्यता को रखता है तो कभी बेहद
गंदे व्यक्ति के रूप में समाज में अपने को प्रस्तुत करता है। यह
प्रभाव उम्र के दो तिहाई समय तक
ही प्रभावी रहता है |
शनि की सिफ़्त को समझने के लिये ’कार्य’ का रूप
देखा जाता है और राहु से लगन मे सफ़ाई कर्मचारी के
रूप मे भी देखा जाता है तो लगन से दाढी वाले
व्यक्ति से भी देखा जाता है। राहु का प्रभाव शनि के साथ
लगन में होता है तो वह पन्चम भाव और नवम भाव
को भी प्रभावित करता है, इसी प्रकार से
अगर दूसरे भाव मे होता है तो छठे भाव और दसवे भाव
को भी प्रभावित करता है, तीसरे भाव में
होता है तो सातवें और ग्यारहवे भाव में
भी प्रभावकारी होता है, चौथे भाव में
होता है तो वह आठवें और बारहवें भाव
को भी प्रभावित करता है। लगन में राहु का प्रभाव
शनि के साथ होने से जातक
की दाढी भी लम्बी और
काली होगी तो उसके पेट में
भी बाल लम्बे और घने होंगे तथा उसके पेडू और पैरों में
भी बालों का घना होना माना जाता है। शनि से
चालाकी को अगर माना जाये तो उसके
पिता भी झूठ आदि का सहारा लेने वाले होंगे आगे आने
वाले उसके बच्चे भी झूठ आदि का सहारा ले सकते है।
लेकिन यह शर्त पौत्र आदि पर लागू
नही होती है। मंगल के साथ शनि राहु
का असर होने से जातक के खून के सम्बन्ध पर
भी असरकारक होता है।


Chavan on Tuesday at home as it is the task of Rahu roof
To create or ceiling to be some sort of tents
Etc. from the work done by or with the tools to create shadows
She is always painful.
If the sweep on Friday told the officers of Rahu, the house
Whatever it clean
She goes. Saturday
The day comes to iron goods from the kitchen, there
Brings disease remains the same,
Shop on Sunday or any protective housing
Tools such as the shutter gate is employed in the
There is a reason for cheating
Monday brought the weapon to his own Samt
Is going to bring. For Saturn conjunction of Rahu
Too many things are considered,
If Rahu Saturn sits in its conjunction with a passion
And if the person is a body belongs to Lgnesh
Several tasks at once settle
Is capable of. The Good
Knows functions and bad
The work is also, the race
The copy functions and Kujati
Works towards. She is
Ever the idealist category
If your qualification is extremely
Dirty person presents in society. This
Effect until two thirds of age
Is effective |
Sift Saturn understand the 'action' as a
Is seen in the passion of the cleaning staff and Rahu
Is also seen as diligently with beard
The person is also seen. With the effects of Rahu Saturn
If the sense of passion and ninth sense Pncm
Affects also, similarly
If on the other expressions and tenth sense sixth sense
Affects the third sense
The seventh and eleventh in the sense
Is also effective, fourth sense
When he quotes the eighth and twelfth
Also affects. Influence of Rahu in passion
With Saturn's native
The beard too long and
Be black in her stomach
Also has long hair and thick and her pelvis and legs
Hair is also considered to be long-winded. Saturn
If you will be smartly
Are going to resort to lies ahead father etc.
You can also take the help of her children, etc. who lie.
But this condition applies to the grandson etc.
Is not. Tue to Sat Rahu
With regard to the effect of native blood
Is also effective.

No comments:

Post a Comment