एक राजा था, एक बार उसने भगवानकृष्ण जी का एक मंदिर बनवाया और पूजा के लिए एक
पुजारी जी को लगा दिया. पुजारी जी बड़े भाव से बिहारी जी की सेवा करने लगे,
भगवान का श्रंगार करते, भोग लगाते, उन्हें सुलाते, ऐस तरह सेवा करते-करते पुजारी जी बूंढे हो गए। राजा रोज एक फूलो की माला सेवक के हाथ से भेजा करता था।
पुजारी जी वह माला बिहारी जी को पहना देते थे। जब राजा दर्शन करने जाते थे तो पुजारी जी वह
माला बिहारी जी के गले से उतार कर राजा को पहना देते थे. ये हर दिन का नियम था.
एक दिन राजा किसी काम से मंदिर नहीं जा सके इसलिए उसने सेवक से कहा...
तुम ये माला लेकर मंदिर जाओ और पुजारी जी से कहना आज हमें कुछ काम है इसलिए हम नही आ सकते वे हमारा इंतजार न करे...
सेवक ने जाकर माला पुजारी जी को दे दी और सारी बात बता कर वापस आ गया .
पुजारी जी ने माला बिहारी जी को पहना दी फ़िर वे सोचने लगे की आज बिहारीजी की मुझ पर बड़ी कृपा है. राजा तो आज आये नहीं क्यों न ये माला में पहन लू ,इतना सोचकर पुजारी जी ने माला उतार करस्वंय पहन ली .इतने में सेवक ने बाहर से कहा- राजा आ रहे है.पुजारे जी ने सोचा अगर राजा ने माला मेरे गले मेंदेखली, तो मुझ पर बहुत नाराज होगे।हड़बडाहट में पुजारी जी ने अपने गले सेमाला उत्तार कर बिहारी जी को पहना दी।जैसे ही राजा आये तो माला उतार कर राजा को पहना दी.
राजा ने देखा माला में एक सफ़ेद बाल लगा है तो राजा समझ गए की पुजारी जी ने माला स्वंय पहन ली है। राजा को बहुत गुस्सा आया राजा ने पुजारी जी से पूँछा.....पुजारी जी ये सफ़ेद बाल किसका है ?पुजारी जी को लगा अगर में सच बोलूगा तो राजा सजा देगा इसलिये पुजारी जी ने कह...ये सफ़ेद बाल बिहारी जी का है. अब तो राजा को और भी गुस्सा आया कि ये पुजारी जी झूठ पर झूठ बोले जा रहा है. बिहारीजी के बाल भी कही सफ़ेद होते है.राजा ने कहा....
पुजारी जी अगर ये सफेद बाल बिहारी जी का है तो सुबह श्रंगार करते, समय में आँउगा और देखूँगा कि बिहारी जी के बाल सफ़ेद है या काले, अगर बिहारी जी के बाल काले निकले तो आपको फाँसी की सजा दी जायेगी इतना कह कर राजा चला गया . अब पुजारी जी रोने लगे और बिहारी जी से कहने
लगे हे प्रभु अब आप ही बचाइए नहीं तो राजा मुझे सुबह होते ही फाँसी पर चढा देगा पुजारी जी की सारी रात रोने में निकल गयी कब सुबह हो गयी उन्हें पता ही नहीं चला. सुबह होते ही राजा आ गया और बोला पुजारी जी में स्वंय देखूगा. इतना कहकर राजा ने जैसे ही मुकुट हटाया तो क्या देखता है बिहारी जी के सारे बाल सफ़ेद है. राजा को लगा, पुजारी जी ने ऐसा किया है अब तो उसे और भी गुस्सा आया और उसने परीक्षा करने के लिए कि बाल असली है या नकली, जैसे ही एक बाल तोडा तो बिहारी जी के सिर से खून कि धार बहने लगी और बिहारी जी केश्री विग्रह से आवाज आई कि..
हे राजा तुमने आज तक मुझ केवल एक मूर्ति ही समझा इसलिए आज से में तुम्हारे लिए
मूर्ति ही हूँ और पुजारी जी की सच्ची भक्ति से भगवान बड़े प्रसन्न हुए.
कथा का सार यह है की :-मंदिर में बैठे भगवान केवल एक पत्थर की मूर्ति नहीं है, उन्हें इसी भाव से
देखो की वे साक्षात बिहारी जी है और वैसे ही उनकी सेवा करो.
Was a king, once he built a temple to live and worship for Bgwankrishn
Priest put on. The priest began to serve the larger sense Bihari Ji,
God, do make-up, take-indulgence, they Sulate, while serving as priest Bunde were ace. King day a wreath of flowers was sent to the attendant.
The priest gave the necklace worn Bihari ji. Then the king went to see the priest
AB's neck garland worn by the king gave off. It was the law of every day.
One day the king of the temple could not be any servant so he said ...
You go to the temple with garlands and the priest says to us today so we can not come to work, they do not wait for us ...
Rosary given to priest servant went back and told the whole thing.
The priest then they began to wear rosary Bihari ji me a good turn of Bihariji is today. The king did not come today, why not wear beads Lu, so thinking rosary priest wore off Litne Krswny king told the attendants coming out and wondered if the king beads around my neck Mendekli Halpujare G, then Hogelhdbdaht me very angry to the priest north Bihariji Semala worn around your neck Diljase imputed to the King, the King came off the floor.
The king saw a gray hair in beads felt understood the king wore the priest's own rosary. The king was very angry with the king Puachha ..... Priest Priest is the gray hair who? The priest took the priest to tell the truth because Boluga will punish the king ... the white hair Bihari ji is. Now the king was angry that even the priest is going on lying. White also said there Halraja Bihariji said the hair ....
If this is the priest in the morning make-up of white hair Bihari ji do and see in the Aanuga Bihari ji is gray or black, the Bihari ji will be hanged black hair out saying that you went king . Now the priest wept and said to Bihariji
If you do not save the Lord has now executed the king owes me in the morning will dawn when the priest had gone to cry the whole night they did not know. When morning came and said to the king himself Dekuga in Priest. As much as a king sees the crown removed Bihari ji is all gray. The king thought, the priest did it now to test it and got angry and that hair is real or fake, as if a child broke the edge AB blood started flowing from the head of G and G AB Kesri that came from war ..
O king, did you ever see me as an idol for you from today
Statue of a priest and was very happy with true devotion to God.
The gist of the story: only a stone statue -mndir God is not sitting, the same sense
Do they look and the way they serve the encounter Bihari ji.
पुजारी जी को लगा दिया. पुजारी जी बड़े भाव से बिहारी जी की सेवा करने लगे,
भगवान का श्रंगार करते, भोग लगाते, उन्हें सुलाते, ऐस तरह सेवा करते-करते पुजारी जी बूंढे हो गए। राजा रोज एक फूलो की माला सेवक के हाथ से भेजा करता था।
पुजारी जी वह माला बिहारी जी को पहना देते थे। जब राजा दर्शन करने जाते थे तो पुजारी जी वह
माला बिहारी जी के गले से उतार कर राजा को पहना देते थे. ये हर दिन का नियम था.
एक दिन राजा किसी काम से मंदिर नहीं जा सके इसलिए उसने सेवक से कहा...
तुम ये माला लेकर मंदिर जाओ और पुजारी जी से कहना आज हमें कुछ काम है इसलिए हम नही आ सकते वे हमारा इंतजार न करे...
सेवक ने जाकर माला पुजारी जी को दे दी और सारी बात बता कर वापस आ गया .
पुजारी जी ने माला बिहारी जी को पहना दी फ़िर वे सोचने लगे की आज बिहारीजी की मुझ पर बड़ी कृपा है. राजा तो आज आये नहीं क्यों न ये माला में पहन लू ,इतना सोचकर पुजारी जी ने माला उतार करस्वंय पहन ली .इतने में सेवक ने बाहर से कहा- राजा आ रहे है.पुजारे जी ने सोचा अगर राजा ने माला मेरे गले मेंदेखली, तो मुझ पर बहुत नाराज होगे।हड़बडाहट में पुजारी जी ने अपने गले सेमाला उत्तार कर बिहारी जी को पहना दी।जैसे ही राजा आये तो माला उतार कर राजा को पहना दी.
राजा ने देखा माला में एक सफ़ेद बाल लगा है तो राजा समझ गए की पुजारी जी ने माला स्वंय पहन ली है। राजा को बहुत गुस्सा आया राजा ने पुजारी जी से पूँछा.....पुजारी जी ये सफ़ेद बाल किसका है ?पुजारी जी को लगा अगर में सच बोलूगा तो राजा सजा देगा इसलिये पुजारी जी ने कह...ये सफ़ेद बाल बिहारी जी का है. अब तो राजा को और भी गुस्सा आया कि ये पुजारी जी झूठ पर झूठ बोले जा रहा है. बिहारीजी के बाल भी कही सफ़ेद होते है.राजा ने कहा....
पुजारी जी अगर ये सफेद बाल बिहारी जी का है तो सुबह श्रंगार करते, समय में आँउगा और देखूँगा कि बिहारी जी के बाल सफ़ेद है या काले, अगर बिहारी जी के बाल काले निकले तो आपको फाँसी की सजा दी जायेगी इतना कह कर राजा चला गया . अब पुजारी जी रोने लगे और बिहारी जी से कहने
लगे हे प्रभु अब आप ही बचाइए नहीं तो राजा मुझे सुबह होते ही फाँसी पर चढा देगा पुजारी जी की सारी रात रोने में निकल गयी कब सुबह हो गयी उन्हें पता ही नहीं चला. सुबह होते ही राजा आ गया और बोला पुजारी जी में स्वंय देखूगा. इतना कहकर राजा ने जैसे ही मुकुट हटाया तो क्या देखता है बिहारी जी के सारे बाल सफ़ेद है. राजा को लगा, पुजारी जी ने ऐसा किया है अब तो उसे और भी गुस्सा आया और उसने परीक्षा करने के लिए कि बाल असली है या नकली, जैसे ही एक बाल तोडा तो बिहारी जी के सिर से खून कि धार बहने लगी और बिहारी जी केश्री विग्रह से आवाज आई कि..
हे राजा तुमने आज तक मुझ केवल एक मूर्ति ही समझा इसलिए आज से में तुम्हारे लिए
मूर्ति ही हूँ और पुजारी जी की सच्ची भक्ति से भगवान बड़े प्रसन्न हुए.
कथा का सार यह है की :-मंदिर में बैठे भगवान केवल एक पत्थर की मूर्ति नहीं है, उन्हें इसी भाव से
देखो की वे साक्षात बिहारी जी है और वैसे ही उनकी सेवा करो.
Was a king, once he built a temple to live and worship for Bgwankrishn
Priest put on. The priest began to serve the larger sense Bihari Ji,
God, do make-up, take-indulgence, they Sulate, while serving as priest Bunde were ace. King day a wreath of flowers was sent to the attendant.
The priest gave the necklace worn Bihari ji. Then the king went to see the priest
AB's neck garland worn by the king gave off. It was the law of every day.
One day the king of the temple could not be any servant so he said ...
You go to the temple with garlands and the priest says to us today so we can not come to work, they do not wait for us ...
Rosary given to priest servant went back and told the whole thing.
The priest then they began to wear rosary Bihari ji me a good turn of Bihariji is today. The king did not come today, why not wear beads Lu, so thinking rosary priest wore off Litne Krswny king told the attendants coming out and wondered if the king beads around my neck Mendekli Halpujare G, then Hogelhdbdaht me very angry to the priest north Bihariji Semala worn around your neck Diljase imputed to the King, the King came off the floor.
The king saw a gray hair in beads felt understood the king wore the priest's own rosary. The king was very angry with the king Puachha ..... Priest Priest is the gray hair who? The priest took the priest to tell the truth because Boluga will punish the king ... the white hair Bihari ji is. Now the king was angry that even the priest is going on lying. White also said there Halraja Bihariji said the hair ....
If this is the priest in the morning make-up of white hair Bihari ji do and see in the Aanuga Bihari ji is gray or black, the Bihari ji will be hanged black hair out saying that you went king . Now the priest wept and said to Bihariji
If you do not save the Lord has now executed the king owes me in the morning will dawn when the priest had gone to cry the whole night they did not know. When morning came and said to the king himself Dekuga in Priest. As much as a king sees the crown removed Bihari ji is all gray. The king thought, the priest did it now to test it and got angry and that hair is real or fake, as if a child broke the edge AB blood started flowing from the head of G and G AB Kesri that came from war ..
O king, did you ever see me as an idol for you from today
Statue of a priest and was very happy with true devotion to God.
The gist of the story: only a stone statue -mndir God is not sitting, the same sense
Do they look and the way they serve the encounter Bihari ji.
No comments:
Post a Comment