Monday, 17 November 2014

सच्चा ज्ञानी वह होता है जो अपने अज्ञान को जानता है He is wise who knows the true ignorance


यूनान की राज्य-देवी का वार्षिकोत्सव बड़े उल्लास से मनाया जा रहा था। पूजा-पाठ संपन्न हो जाने पर विशिष्ट लोगों ने देवी के समक्ष प्रश्न रखा- आज यूनान में सबसे अधिक विद्धान व्यक्ति कौन है? राज्य देवी ने सुकरात का नाम लिया। सुनते ही भीड़ जय-जयकार करती सुकरात के घर पहुंच गई। सुकरात ने इसका कारण पूछा। लोगों ने राज्य-देवी की घोषणा सुनाते हुए कहा- 'हम आपका सम्मान करने आए हैं।' सुकरात ने कहा- 'देवी ने जिसका नाम सुकरात बताया है, वह कोई दूसरा होगा।'
लोग फिर देवी के समक्ष उपस्थित हुए और सुकरात की कही बातों का जिक्र किया। तब देवी ने फिर घोषणा की- असली सुकरात वही है, जिससे आप मिलकर आए हैं। वही सर्वाधिक विद्धान व बुद्धिमान है। लोग फिर सुकरात के घर पहुंचे। देवी की घोषणा को उन्हें बताया गया। सुकरात ने फिर दृढ़ता से कहा- देवी की घोषणा का मैं निरादर नहीं करना चाहता, किंतु मैं ज्ञानी हूं नहीं। मैं इतना ही जानता हूं कि मैं कुछ भी नहीं जानता। सब चकित थे। जिसके बुद्धिमान होने की घोषणा देवी कर रही है, सारा राज्य जिसे सम्मान देने को आतुर है, वह कह रहा है, मैं तो बस इतना जानता हूं कि मैं कुछ भी नहीं जानता। लोग फिर देवी के दरबार में आए और उन्हें पूरी घटना सुना दी।
देवी ने एक गहरे रहस्य पर से परदा उठाया- अपने ज्ञान को ही जानने वाला सच्चा ज्ञानी नहीं होता। सच्चा ज्ञानी वह होता है जो अपने अज्ञान को जानता है। सुकरात कह रहा है कि मैं तो मात्र इतना जानता हूं कि मैं कुछ नहीं जानता, इसीलिए सुकरात ज्ञानियों का सिरमौर है। ज्ञानी वह है जो अपने अज्ञान को जानता है। वस्तुस्थिति यह है कि ज्ञान का विस्तार तभी तक संभव है जब तक हमें अपने अज्ञान का भान है। अज्ञान का भान मिटा कि ज्ञान का विस्तार ठहर जाएगा। फिर हमारे ज्ञान की सीमा आ जाएगी। ज्ञान तो असीम है, उसकी क्या सीमा हो। सीमा हमारी है, अंत हमारा है। वह सीमा असीम में तभी बदल सकती है, अब ज्ञान पाने की ललक मन में बनी रहे। ज्ञान पाने की ललक तब तक ही रह सकती है, जब भीतर में अज्ञान का भान हो। तभी अंहकार से मुक्ति मिलेगी।
अहंकार टूटा कि हम विराट से जुड़े, इसलिए ज्ञान का अर्थ वर्णमाला के अक्षरों से परिचय होना ही नहीं है, उस विराट चेतना से परिचय होना है जो अक्षर है, नित्य है, सनातन है। विद्या वही है जो बंधनों से मुक्त करे। सबसे बड़ा बंधन अज्ञान का है। अज्ञान मोह और राग द्वेष को जन्म देता है। राग द्वेष से हम टुकड़ों-टुकड़ों में विभाजित हो जाते हैं। जो अहम को तोड़े, विराट से जोड़े, महावीर वाणी में वह है ज्ञान, शेष है अज्ञान।
Greece's state-goddess was celebrated with great fervor of the anniversary. Goddess worship has been concluded with the question on the specific people Rkha- most scholars today who the person is in Greece? Socrates was the name of the goddess. To hear the crowd cheer Socrates reached home. Socrates asked him why. Declaration of state-goddess telling people said, 'We're here to honor you. "Socrates said, "Devi said Socrates, whose name, he would have no other."
Socrates said the goddess appeared before the people and the things mentioned. The Goddess is the announcement of-the real Socrates, you have come together. That most scholars and wise. Those who arrived home of Socrates. Devi told them to announce. Devi said the announcement of Socrates I strongly do not want to disrespect, but I am not knowledgeable. I only know that I know nothing. All were amazed. The goddess is declared to be intelligent, eager to give all the honor that is, he is saying, I just know that I know nothing. People came to the court of the goddess and narrated the whole incident.
Utaya- expose a dark secret Divine knowledge is not the only one who knows the true knowledge. He is wise who knows the true ignorance. Socrates is saying that I only know that I do not know so much, why Champagne of Socrates is wise. He is wise who knows his ignorance. Reality is that knowledge is possible only as long as our ignorance of the expansion is noticed. Erase will stop expanding awareness of ignorance that knowledge. Then will come the limits of our knowledge. Knowledge is limitless, what are the limits. Limit our end is ours. The range can be changed only in the infinite, are now kept in mind, the urge to gain knowledge. Can stay as long as the gateway to knowledge, to the inner consciousness of ignorance. Then get rid of Pride goes before.
Broken ego that we associated with the infinite, so knowledge is not meant to be an introduction to letters of the alphabet, the letter that is to be introduced to the Universal Consciousness, is continual, is eternal. Learning what to bonds. Ignorance is the greatest bond. Ignorance gives rise to hatred fascination and passion. Melody malice we are divided into fragments. The key breaks vast couples, Mahavira's knowledge in speech, ignorance balance.

No comments:

Post a Comment