एक मनुष्य ने अपने किसी मित्र से पूछा '' आज कल तुम दिखाई नहीं देते , क्या बात है ?''
` उसने उत्तर दिया '' आज कल मुझे शोक हुआ है , इसलिए मै घर से बाहर नहीं निकलता | ''
` वह बोला '' तुम तो बड़े लड़ाकू जान पड़ते हो ? अब तक लढाई नहीं छोड़ते!'
` यह सुनकर उस शोक वाले ने कहा '' क्या कहते हो ! मैंने किससे लढाई कि ? ''
` उसने उत्तर दिया '' प्रभु से ! प्रभु ने तुम्हारा आदमी ले लिया इससे तुम प्रभु के साथ द्वेष रखते हो ! तुम ही बताओ इतना शोक करना प्रभु से लढाई नहीं तो और क्या है ! जो प्रभु का था वह प्रभु ने ले लिया , इसमें शोक का क्या काम ? सच्चा शोक तो वह है कि जैसे वह मरनेवाला मर गया वैसे ही एक दिन हमको भी मरना है | इससे अपनी मृत्यु को सुधार लेना चाहिए | सच्चा कर्तव्य तो हमारा यह है कि मरनेवालों के पीछे हमको अपने स्नेह और अपनी स्थिति के अनुसार संतों कि सेवा , सत्संग , भजन जैसे अच्छे-अच्छे काम करने चाहिए जिससे उसको भगवान के पास पहुँचने में सहायता मिले और हमको अपना कर्तव्य पूरा करने का संतोष हो | घर में बैठे रहना और देवदर्शन तथा भगवत सेवा जैसे अच्छे कामों से दूर रहना शोक नहीं कहलाता ? यह तो प्रभु से वैर करना हुआ |'' सब लोगों को यह बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए |
` हरिजन को शोक नहीं करना चाहिए , शोक करना प्रभु से तकरार करने के बराबर है |
A man asked a friend, '' Nowadays you do not see what's the matter? '
'He replied,' 'woe is me today, so I get out of the house |' '
'He said,' Well, you seem to be fighting for? Yet do not fight! "
Having heard this, he said `mourning 'what you say! I did what that fight? ''
'He replied,' 'Lord! The Lord God took the man with a grudge you're interested! So grieve not only tell you what the fight is the Lord! He took to the Lord God, the work of mourning? True grief that he died as he Fey has just one day we die | This should improve their death | the dead behind our true duty and his love for us that serve the saints according to their position, discourses, bhajans should such good company to work will help him get back to God and to the satisfaction of their duty to us | to be sitting at home and stay away from good deeds Devdrshn not grieve like the Bhagavad service called? It was revenge of the Lord | '' all people should remember it well |
`Harijan should not grieve, to mourn the Lord is equal to wrangling |
` उसने उत्तर दिया '' आज कल मुझे शोक हुआ है , इसलिए मै घर से बाहर नहीं निकलता | ''
` वह बोला '' तुम तो बड़े लड़ाकू जान पड़ते हो ? अब तक लढाई नहीं छोड़ते!'
` यह सुनकर उस शोक वाले ने कहा '' क्या कहते हो ! मैंने किससे लढाई कि ? ''
` उसने उत्तर दिया '' प्रभु से ! प्रभु ने तुम्हारा आदमी ले लिया इससे तुम प्रभु के साथ द्वेष रखते हो ! तुम ही बताओ इतना शोक करना प्रभु से लढाई नहीं तो और क्या है ! जो प्रभु का था वह प्रभु ने ले लिया , इसमें शोक का क्या काम ? सच्चा शोक तो वह है कि जैसे वह मरनेवाला मर गया वैसे ही एक दिन हमको भी मरना है | इससे अपनी मृत्यु को सुधार लेना चाहिए | सच्चा कर्तव्य तो हमारा यह है कि मरनेवालों के पीछे हमको अपने स्नेह और अपनी स्थिति के अनुसार संतों कि सेवा , सत्संग , भजन जैसे अच्छे-अच्छे काम करने चाहिए जिससे उसको भगवान के पास पहुँचने में सहायता मिले और हमको अपना कर्तव्य पूरा करने का संतोष हो | घर में बैठे रहना और देवदर्शन तथा भगवत सेवा जैसे अच्छे कामों से दूर रहना शोक नहीं कहलाता ? यह तो प्रभु से वैर करना हुआ |'' सब लोगों को यह बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए |
` हरिजन को शोक नहीं करना चाहिए , शोक करना प्रभु से तकरार करने के बराबर है |
A man asked a friend, '' Nowadays you do not see what's the matter? '
'He replied,' 'woe is me today, so I get out of the house |' '
'He said,' Well, you seem to be fighting for? Yet do not fight! "
Having heard this, he said `mourning 'what you say! I did what that fight? ''
'He replied,' 'Lord! The Lord God took the man with a grudge you're interested! So grieve not only tell you what the fight is the Lord! He took to the Lord God, the work of mourning? True grief that he died as he Fey has just one day we die | This should improve their death | the dead behind our true duty and his love for us that serve the saints according to their position, discourses, bhajans should such good company to work will help him get back to God and to the satisfaction of their duty to us | to be sitting at home and stay away from good deeds Devdrshn not grieve like the Bhagavad service called? It was revenge of the Lord | '' all people should remember it well |
`Harijan should not grieve, to mourn the Lord is equal to wrangling |
No comments:
Post a Comment