Sunday, 16 November 2014

आत्मा क्या हैं और परमात्मा क्या हैं? What are the soul and God are you?

 आज तक इस धरती का मानव समाज कभीभी आत्मा और परमात्मा के अस्तित्व पर पूरा यक़ीन नहीं कर पाया हैं । इसी वजह से इस धरती के मानव समाज में हमेशा पाप होते रहे हैं । समय के साथ साथ इस धरती पर पाप बढ़ता चला जाता हैं । जब जब इस धरती पर पाप फैला तब तब पाप का अंत करने के लिए खुद परमात्माने जन्म लिया । परमात्माने अपने हर जन्म में अधर्म का अंत करके धर्म की स्थापना की । आध्यात्मिक ज्ञान की मदद से ही परमात्माने अपने हर जन्म में इस धरती से पाप का अंत करके धर्म की स्थापना की हैं । मानव समाज में आत्मा और परमात्मा के अस्तित्व के प्रति विश्वास जागृक करके परमात्माने मानव समाज को नेकी और सच्चाई की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया । आज भी समय के साथ साथ इस धरती पर पाप फैल रहा हैं और मानव समाज का आत्मा और परमात्मा के अस्तित्व पर होनेवाला अविश्वास ही इस पाप के फैलने की मुख्य वजह हैं । आज भी कुछ लोग समाज में फैल रहे पाप के ख़िलाफ़ लड़ने की कोशिश कर रहे हैं । मानव समाज इस बात को समझता हैं कि क्या सही हैं और क्या ग़लत हैं ? मानव समाज की इसी समझदारी के आधार पर कुछ लोग समाज में फैले पाप के ख़िलाफ़ लड़ते रहते हैं । लेकिन सच्चाई यहीं हैं कि आध्यात्मिक विचारों की ताक़त के बग़ैर समाज में फैले पाप के ख़िलाफ़ लड़ने कि हम चाहे कितनी भी कोशिश करें, हम हमेशा असफल ही साबित होंगे । हो सकता हैं कि हम अपनी कोशिशों से मानव समाज में फैले पाप को रोकने में कुछ पल के लिए कामयाब भी हो जाये, लेकिन आध्यात्मिक विचारों के बग़ैर हम कभीभी पाप का शाश्वत अंत नहीं कर पायेंगे । समय के साथ साथ मानव समाज में पाप के फैलने का सिलसिला हमेशा जारी रहेगा । मानव समाज के आत्मा और परमात्मा के अस्तित्व पर होनेवाले अविश्वास की वजह से मानव समाज में पाप के फैलने का सिलसिला हमेशा जारी रहता हैं । आज भी इस धरती का मानव समाज आत्मा और परमात्मा के अस्तित्व पर पूरा यक़ीन नहीं कर पा रहा हैं । इसी वजह से समय के साथ साथ मानव समाज में पाप फैलता चला जा रहा हैं । अगर हमें मानव समाज में लगातार फैल रहे पाप को रोकन हैं तो हमें आध्यात्म से भटक चुके इस धरती के मानव समाज को फिर से आध्यात्म से जोड़ना होगा । हमें इस धरती के मानव समाज को ये यक़ीन दिलाना पड़ेगा कि आत्मा और परमात्मा सचमुच में मौजूद हैं । आज तक परमात्माने जब जब जन्म लिया तब तब परमात्माने भी यहीं किया हैं । अपने हर जन्म में परमात्माने मानव समाज को आध्यात्म से जोड़कर ही मानव समाज को बचाया हैं । लेकिन आज हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं । SPACE SCIENCE के विकास से पहले इस नीले आसमान के उस पार मौजूद पारलौकिक दुनिया की कल्पना करना हमारे लिए काफ़ी आसान था । आसमान की ओर उँगली करके हम ये कह सकते थे कि परमात्मा ऊपर मौजूद हैं और वो हमें देख रहे हैं । लेकिन SPACE SCIENCE के विकासने आज हालात पूरी तरह से बदल दिये हैं । SPACE SCIENCE की वजह से आज हम ये जानते हैं कि हमारा ब्रम्हांड कितना विशाल हैं ? आज हम इंसान अपने ब्रम्हांड के साथ साथ इस अंतरिक्ष के बारे में भी सोचते हैं । इस पूरे अंतरिक्ष के बारे में सोचते समय मन में अपने आप ये सवाल आता हैं कि क्या परमात्मा सचमुच में मौजूद हैं और अगर वो मौजूद हैं तो वो कहाँ हैं ? CERN की प्रयोगशाला में वैज्ञानिक GOD PARTICLE कि खोज कर रहे हैं । हम इंसान हमेशा से ही ये मानते रहे हैं कि इस ब्रम्हांड का निर्माण परमात्माने किया हैं । CERN की प्रयोगशाला में काम कर रहे वैज्ञानिक इक ऐसे PARTICLE की खोज कर रहे हैं, जिस PARTICLE ने इस ब्रम्हांड की उत्पत्ति में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं । इसी वजह से वैज्ञानिकों के नज़र में वहीं PARTICLE भगवान (GOD) हैं और इसी वजह से वैज्ञानिकोंने उस PARTICLE का नाम GOD PARTICLE रखा हैं । वैज्ञानिकोंने इस ब्रम्हांड का निर्माण करनेवाले उस PARTICLE का नाम GOD PARTICLE रखा हैं, इससे कुछ लोग ये समझने लगे हैं कि वैज्ञानिक CERN की प्रयोगशाला में भगवान की खोज कर रहे हैं । लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं । CERN की प्रयोगशाला में GOD PARTICLE की खोज करने के बाद वैज्ञानिक सीधे सीधे इस नतीजे तक पहुँच जायेंगे कि इस ब्रम्हांड की निर्मिती सिर्फ़ एक संयोगमात्र घटना हैं और इस ब्रम्हांड के निर्माण के लिए परमात्मा जैसे किसी भी महान ताक़त की कोई आवश्यकता नहीं थी । पिछले साल दुनिया के इक सबसे जानेमाने वैज्ञानिकने डिस्कव्हरी चॅनल पर यहीं बात समझाने कि कोशिश की थी । हम हमेशा से ही ये मानते रहे हैं कि जन्म से पहले हर आत्मा पारलौकिक दुनिया से आती हैं और मौत के बाद आत्मा फिर से पारलौकिक दुनिया में लौट जाती हैं । लेकिन आज वैज्ञानिक किसी भी इंसान का क्लोन बनाकर आत्मा के मौजूद होने कि हमारी धारणा को झूठा भी साबित कर सकते हैं । कई बार, कई जगहों पर वैज्ञानिक अपने भाषनों में आत्मा और परमात्मा के अस्तित्व को नकारते रहते हैं । वो लोगों को ये समझाने की कोशिश करते हैं कि ना कोई आत्मा मौजूद हैं और ना कोई परमात्मा मौजूद हैं । अगर हालात हमेशा ऐसे ही बने रहे तो धीरे धीरे इस धरती का मानव समाज आध्यात्मिक विचारों से दूर होता चला जायेगा । सही मायनों में अब हालात इतने आगे बढ़ चुके हैं कि कोई भी इंसान ये सोच सकता हैं कि ना कोई आत्मा मौजूद हैं और ना कोई परमात्मा मौजूद हैं । ऐसी स्थिति में मानव समाज में आत्मा और परमात्मा के अस्तित्व के प्रति विश्वास जागृत करके मानव समाज को आध्यात्म से जोड़ना बहुत ही कठिन हैं । आज की स्थिति में इस नीले आसमान के उस पार मौजूद पारलौकिक दुनिया की कल्पना करके इस धरती के मानव समाज को आध्यात्म से जोड़ना नामुमकिन बात हैं । आत्मा क्या हैं और परमात्मा क्या हैं? जब तक हमारे पास इन सवालों के ठोस जवाब नहीं होंगे तब तक इस विज्ञान की दुनिया में जी रहे इस मानव समाज को आध्यात्म से जोड़कर मानव समाज को पाप मुक्त करना नामुमकिन हैं । आत्मा का अस्तित्व कैसा हो सकता हैं ? इस विषय पर मैंने अपने इक संदेश में चर्चा की हैं । फिलहाल हम परमात्मा क्या हैं ? इसी सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे ।
Never soul on earth human society today and did not have faith in the existence of God. Hence, the earth in human society there are always sin. Increases with time on this earth are sin. When you sin on this earth to spread the end of the sin itself originated Prmatmane. By the end of every sin in your life Prmatmane established religion. In every birth with the help of spiritual enlightenment Prmatmane religion founded by the end of the earth to sin. Spirit and faith in the existence of God in human society by Jagrik Prmatmane human society has led to the path of righteousness and truth. Sin on this earth today is spread over time and be on the existence of human society and the divine spirit of distrust are the main cause of this sin. Some people are spreading in society today are trying to fight against sin. Human societies are aware of the fact that there are right and wrong? Based on this understanding of human society, some people are fighting against sin spread in society. But the truth is that here without the power of spiritual ideas spread in society no matter how we try to fight against sin, we must always prove unsuccessful. That our efforts can be spread in human sin should be able to stop the moment, but without spiritual ideas we will not end Never eternal sin. Over time, a series of outbreaks of sin in human society will continue forever. Disbelief in the existence of any human society because of the soul and the divine in the human society continues to sin has always been a series of outbreaks. Today, the earth and the divine spirit of the human society can not have faith in existence. Hence, over time, are being spread in human sin. Order to prevent them in human sin, we are constantly expanding, we have lost the spirit of the earth will add to the spirit of human society again. It will reassure us that the soul of the earth and human society are indeed divine. When you were born after the date Prmatmane Prmatmane have done the same. Prmatmane in every human society spiritual life saved by connecting to the human society. But today the situation has changed completely. SPACE SCIENCE before development across the blue sky was easy enough for us to imagine the supernatural world. Finger toward the sky and we could say that God exists and that we are looking up. SPACE SCIENCE But today the situation is completely changed the Vicasne. SPACE SCIENCE because we know that our universe today are so huge? With our universe today with the person we think about space. The whole space do you think about these questions in mind that what you really are in God and if they do exist, then where? GOD PARTICLE CERN scientists that are discovered in the laboratory. We've always believed that humans built the universe has Prmatmane. CERN scientist working at the laboratory are exploring PARTICLE that Ik, the most important role in the genesis of PARTICLE that the universe. While scientists look PARTICLE why God (GOD) and explains why scientists have taken the GOD PARTICLE PARTICLE name. By creating the universe that scientists put GOD PARTICLE PARTICLE name, it gives some people are beginning to understand that they are searching for God in scientific laboratory CERN. But it's nothing. After the discovery of the GOD PARTICLE CERN laboratory scientist will directly reach the conclusion that the creation of the universe and the universe just to build a Snyogmatr event like God did not need any great vigor. Last year, the world's most famous Vagyanikne Diskwhri IK channel that had tried to explain the same thing. We've always believed that every soul supernatural world comes from before birth and after death the soul is then returned to the supernatural world. But the scientists clone by any human soul exists that our perception may prove to be false. Many times, in many places Bhashnon scientists deny the existence of the soul and God live. They try to convince people that they have no soul and no divine right to exist. If the circumstances are always remain so slowly walked away from the earth, will human society spiritual ideas. Right now the situation has gone too far in ways that no human being can imagine that no divine right to exist and have no soul. In this case, the existence of God, faith in human spirit and the spiritual awakening of the human society are very difficult to add. As of today the supernatural world beyond the imagination of the blue sky and the earth, they are impossible to connect the human society spirituality. What are the soul and God are you? Until we answer these questions will not be solid until then living in the world of science to the human society spirituality adding sin to free human society are impossible. What could be the existence of the soul? But I have discussed this subject in its IK message. What do we do now, God? Will try to find the answer.

No comments:

Post a Comment