Thursday 18 December 2014

Facing towards Jerusalem to worship. यरुशलम की तरफ मुंह करके ही उपासना करते हैं।

3) Tehran: Tehran is very ancient city. Zoroastrianism in Iran before Islam was. Today, all the ancestor of all those Iranians were Zoroastrians. Afganistanion same way as the ancestor of the Hindus. Zoroastrianism was the state religion of Iran. The religion was founded by the Prophet Jrthushtr why it is also called Jrthushtry religion. Yjd province of Iran is the most ancient.

Aryans Iran Country: - Asghar Wajahat-Zoroastrians of Iran Sistan province west of the main shrine Kajeh mountain lake was Hmun. The discovery of the remains of a temple that dates back to 250. Parsy ancient name of Iran (Persia). Is the birthplace of Zoroaster Parsy country. Atish Behram not only Europe whole Iran, Saudi, Arabia, Russia, China, India, Iran, etc. Thalullekniy meeting point of all people (or Arann) used word for word Aryan descent Aryanm came from was actually Aryaman.

Zoroastrians in Iran after the Islamic conquest of Islam Zoroastrianism some people had to leave their home country took refuge in India. It is said that victims of Islamic tyranny around 766 BC and the first group of Zoroastrians Diu (Daman and Diu) deliver. Just from Diu in Gujarat's done a total population of Parsis in the world probably does not exceed 100,000. Except for a few thousand Parsi Zoroastrians in Iran, almost all live in India and most of them are in Mumbai.

4) BAGHDAD: Iraq's Dlja Baghdad city located along the River is 4,000 years old. The city 4,000 years ago, the countries of Western Europe and the Far East before the invention of the caravan route between the sea and the river was a famous center of the fertile part of the state, located in the commercial importance Thylmesopotemia the peace and prosperity of Baghdad center. History of Iraq's Mesopotamian history of many ancient civilizations. The ancient civilizations of the Sumerians were called here Babuli. Adam and Eve in the garden of recognition that lived here. Remains found in ancient civilization and the Indus civilization Iraqi shows that both civilizations were in contact with each other. Dlja here? There are many ancient city riverbank.

5) Mosul City: Mosul, northern Iraq Dlja river's edge lies an ancient city. In Mosul, Arab, Kurdish, Yjidi, Asuri (Assyrian) and the Iraqi Kurds, Turkomans, etc. is a mix of people. Mosul was the ancient center of trade.

6) Jerusalem: Israel between the Mediterranean Sea and the Dead Sea, a magnificent city of Jerusalem is situated on the border. The world's largest city limits Dead-Sea or Dead Sea salt. It says so much salt in the water that would not exist in any type of life and the salt in the water because there is no sinking.
The ancient city of the Middle East Jews, Christians and Muslims is the confluence. Hence the importance of religion for the three people want to maintain their hold on it. Jihad and Crusade Salahuddin in round lots and Richard fought battles for control of the city. Meanwhile, Knight Templars to protect Christian pilgrims was formed.

Israel is a part of the Gaza Strip and Ramallah. Israel from the Palestinian Muslim people to live and they had launched a rebellion. They want to get rid of the occupation of Jerusalem, Israel. Finally, as to whether this is less about the city. Kaaba, Kashi, Mathura, Ayodhya, Greece, Bali, Srinagar, Jaffna, Rome, ancient cities like Kandhar etc. The history of the city is also very important.
The name of the town 700 times in the Hebrew Bible is written. Jews and Christians believe that the Earth is the center. After King David and Solomon Bebilonion place being occupied by the Iranians after the rise of Islam at the time ruled by the Muslims. The Jews were driven from the area several times.
After World War II, the Jewish state of Israel became again made Jerusalem his capital and Jews around the world re-founded here. Jews anywhere in the world are facing the same worship at Jerusalem.
Sacred Complex: fortress surrounded by fences are assembled to the synagogue in the holy precincts. The compound wall is very pristine and gorgeous. The Old City is part of the sacred precincts. See the magnificence of the complex is made on the hill. The complex is at the top of the three religions sacred site. Is a complex between the sacred site.
Synagogue in Jerusalem around 1204, 158 Girjen, 73 mosques, many ancient tombs, two museums and a sanctuary. Also look at the old and new city has many scenic spots. Religious sites in Jerusalem, they are all around a very large, square wall and is located on the mountain.
There are three places to the wall of religion. Here is an ancient mountain named Olive. Jerusalem is the beautiful views of the mountain. There are many ancient tombs on the slopes of the mountain. The area around Jerusalem, the mountains and valleys are mirrored.



3) तेहरान : तेहरान बहुत प्राचीन शहर है। ईरान में इस्लाम से पहले पारसी धर्म था। आज जितने भी ईरानी हैं उन सभी के पूर्वज पारसी थे। उसी तरह जैसे कि अफगानिस्तानियों के पूर्वज हिन्दू थे। पारसी धर्म ईरान का राजधर्म हुआ करता था। पैगंबर जरथुष्ट्र ने इस धर्म की स्थापना की थी इसीलिए इसे जरथुष्ट्री धर्म भी कहते हैं। हालांकि ईरान का यज्द प्रांत सबसे प्राचीन रहा है।

ईरान आर्यों का देश:- असगर वजाहत-पारसियों का प्रमुख धार्मिक स्थल पश्चिमी ईरान के सिस्तान प्रांत की हमुन झील के पास खाजेह पर्वत पर था। इसकी खोज में यहां से 250 ईसापूर्व बने मंदिर के अवशेष मिले हैं। ईरान का प्राचीन नाम है पारस्य (फारस)। पारस्य देश पारसियों की मूल जन्मभूमि है। आतिश बेहराम ही नहीं, संपूर्ण ईरान ही यूरोप, मिस्री, अरब, रशिया, चीन, भारत आदि के सभी लोगों का मिलन स्थल था।उल्लेखनीय है कि ईरान (या एरान) शब्द आर्य मूल के लोगों के लिए प्रयुक्त शब्द एर्यनम से आया है, जो असल में आर्यमन था।

ईरान पर इस्लामी विजय के पश्चात पारसियों को इस्लाम कबूल करना पड़ा तो कुछ पारसी धर्म के लोगों ने अपना गृहदेश छोड़कर भारत में शरण ली। कहा जाता है कि इस्लामिक अत्याचार से त्रस्त होकर पारसियों का पहला समूह लगभग 766 ईसा पूर्व दीव (दमण और दीव) पहुंचा। दीव से वह गुजरात में बस गया।अब पूरी दुनिया में पारसियों की कुल आबादी संभवत: 1,00,000 से अधिक नहीं है। ईरान में कुछ हजार पारसियों को छोड़कर लगभग सभी पारसी अब भारत में ही रहते हैं और उनमें से भी अधिकांश अब मुंबई में हैं।

4) बगदाद : इराक की दलजा नदी के किनारे बसा बगदाद शहर 4,000 वर्ष पुराना है। यह नगर 4,000 वर्ष पहले पश्चिमी यूरोप और सुदूर पूर्व के देशों के बीच समुद्री मार्ग के आविष्कार के पहले कारवां मार्ग का प्रसिद्ध केंद्र था तथा नदी के किनारे इसकी स्थिति व्यापारिक महत्व रखती थी।मेसोपोटेमिया के उपजाऊ भाग में स्थित बगदाद वास्तव में शांति और समृद्धि का केंद्र था। इराक का इतिहास मेसोपोटेमिया की अनेक प्राचीन सभ्यताओं का इतिहास रहा है। यहा बाबूली और सुमेर नाम की प्राचीन सभ्यताएं थीं। मान्यता है कि यहीं के एक बाग में आदम और हव्वा रहते थे। इराकी प्राचीन सभ्यता और भारत की सिंधु सभ्यता में मिले अवशेष से पता चलता है कि दोनों सभ्यताएं एक-दूसरे के संपर्क में थीं। यहां की दलजा? नदी के किनारे बसे बहुत से शहर बहुत प्राचीन हैं।

5) मोसुल शहर : मोसुल दलजा नदी के किनारा बसा यह उत्तरी इराक का एक प्राचीन शहर है। मोसुल में अरब, कुर्द, यजीदी, आशूरी (असीरियाई) और इराकी, तुर्कमान आदि लोगों का मिश्रण रहता है। मोसुल व्यापार का प्राचीन केंद्र था।

6) यरुशलम : भूमध्य सागर और मृत सागर के बीच इसराइल की सीमा पर बसा यरुशलम एक शानदार शहर है। शहर की सीमा के पास दुनिया का सबसे ज्यादा नमक वाला डेड-सी यानी मृत सागर है। कहते हैं यहां के पानी में इतना नमक है कि इसमें किसी भी प्रकार का जीवन नहीं पनप सकता और इसके पानी में मौजूद नमक के कारण इसमें कोई डूबता भी नहीं है।
मध्यपूर्व का यह प्राचीन नगर यहूदी, ईसाई और मुसलमान का संगम स्थल है। उक्त तीनों धर्म के लोगों के लिए इसका महत्व है इसीलिए यहां पर सभी अपना कब्जा बनाए रखना चाहते हैं। जेहाद और क्रूसेड के दौर में सलाउद्दीन और रिचर्ड ने इस शहर पर कब्जे के लिए बहुत सारी लड़ाइयां लड़ीं। ईसाई तीर्थयात्रियों की रक्षा के लिए इसी दौरान नाइट टेम्पलर्स का गठन भी किया गया था।

इसराइल का एक हिस्सा है गाजा पट्टी और रामल्लाह। जहां फिलिस्तीनी मुस्लिम लोग रहते हैं और उन्होंने इसराइल से अलग होने के लिए विद्रोह छेड़ रखा है। ये लोग यरुशलम को इसराइल के कब्जे से मुक्त कराना चाहते हैं। अंतत: इस शहर के बारे में जितना लिखा जाए कम है। काबा, काशी, मथुरा, अयोध्या, ग्रीस, बाली, श्रीनगर, जाफना, रोम, कंधहार आदि प्राचीन शहरों की तरह ही इस शहर का इतिहास भी बहुत महत्व रखता है।
हिब्रू में लिखी बाइबिल में इस शहर का नाम 700 बार आता है। यहूदी और ईसाई मानते हैं कि यही धरती का केंद्र है। राजा दाऊद और सुलेमान के बाद इस स्थान पर बेबीलोनियों तथा ईरानियों का कब्जा रहा फिर इस्लाम के उदय के बाद बहुत काल तक मुसलमानों ने यहां पर राज्य किया। इस दौरान यहूदियों को इस क्षेत्र से कई दफे खदेड़ दिया गया।
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इसराइल फिर से यहूदी राष्ट्र बन गया तो यरुशलम को उसकी राजधानी बनाया गया और दुनियाभर के यहूदियों को पुन: यहां बसाया गया। यहूदी दुनिया में कहीं भी हों, यरुशलम की तरफ मुंह करके ही उपासना करते हैं।
पवित्र परिसर : किलेनुमा चहारदीवारी से घिरे पवित्र परिसर में यहूदी प्रार्थना के लिए इकट्ठे होते हैं। इस परिसर की दीवार बहुत ही प्राचीन और भव्य है। यह पवित्र परिसर ओल्ड सिटी का हिस्सा है। पहाड़ी पर से इस परिसर की भव्यता देखते ही बनती है। इस परिसर के ऊपरी हिस्से में तीनों धर्मों के पवित्र स्थल है। उक्त पवित्र स्थल के बीच भी एक परिसर है।
यरुशलम में लगभग 1204 सिनेगॉग, 158 गिरजें, 73 मस्जिदें, बहुत-सी प्राचीन कब्रें, 2 म्यूजियम और एक अभयारण्य है। इसके अलावा भी पुराने और नए शहर में देखने के लिए बहुत से दर्शनीय स्थल हैं। यरुशलम में जो भी धार्मिक स्थल हैं, वे सभी एक बहुत बड़ी-सी चौकोर दीवार के आसपास और पहाड़ पर स्थित है।

दीवार के पास तीनों ही धर्म के स्थल हैं। यहां एक प्राचीन पर्वत है जिसका नाम जैतून है। इस पर्वत से यरुशलम का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। इस पर्वत की ढलानों पर बहुत-सी प्राचीन कब्रें हैं। यरुशलम चारों तरफ से पर्वतों और घाटियों वाला इलाका नजर आता है।

No comments:

Post a Comment