Thursday 18 December 2014

Kashi is a sacred place of Hindus' Kashi Vishwanath. काशी में हिन्दुओं का पवित्र स्थान है 'काशी विश्वनाथ'।

1) Kashi: Well, in India there are many ancient cities, such as Mathura, Ayodhya, Dwarka, Kanchi, Ujjain, Rameswaram, Prayag (Allahabad), Pushkar, Nashik, Sravasti, Peshawar (Puruspur), Bamiyan, Sarnath, Lumbini, Rajgir, Kushinagar, Tripura, Goa, Mahabalipuram, Kanyakumari, Srinagar on. But all this is the highest place of Kashi. Varanasi is also called Kashi and Benaras. However, in ancient India were 16 district whose names are: Avantika, Pulinda, Kamboja, organ, Kashi, Kuru, skills, Gandhara, Chedi, Vajji, Watts, Panchal, Magadh, fish, and Surasena Mall.

Kashi's antiquity: Cities and towns received so far evidence of settlements in the ancient city of Varanasi is considered Asia. Proof of residence of the people are older than 3,000 years. Although some scholars believe about 5,000 years old. According to Hindu scriptures refer to meet but even the old city of Kashi Halbisw is mentioned in the Rig Veda, the most ancient texts. UNESCO from 1800 to 1500 BC The Rig Veda Included in the list of 30 manuscripts of the cultural heritage. The important manuscripts of India in the list of UNESCO list of 158 is 38. This Kashi 1800 2014 = 3814 years old. Veda is the oldest non-existent even. 4500 BC to the beginning of the Vedas Rcnakal Scholars Is believed to date from the years before 6500. 10 thousand years ago, according to the history of the Hindu sage Kashyap Halkashi existed since time Kashi: Kashi city in Uttar Pradesh, India, located on the trident of Shiva. Kashi is the world's oldest city. The city is located in the city of Varanasi Halpuranon present the first was the god Vishnu Puri, where Srihari Anandasru fell, there was Bindusrovr distinguished by the name of the Lord in the Bindhumadhav. He was so good that the Kashi sacred Shiva Vishnu Puri took their continual demand for housing. Kashi then became his residence. Kashi is a sacred place of Hindus' Kashi Vishwanath.
Nestled between two rivers Varuna and the sword was the name Varanasi. Sanskrit to read the ancient people used to come to Varanasi. Varanasi has its own style of the houses in Hindustani music. He sacked the city in 1194 and damaged by Shahabuddin Ghauri. In Mughal Muhammadabad was renamed. Later it was under the control of the court of Awadh.

2) Gandhara: Gandhara in ancient India was one of the 16 districts in which two cities were major Puruspur (Peshawar) and Taxila. Pakistan's western and eastern regions of Afghanistan. The king was in Mahabartkal Subl shakuni father. Being the wife of Dhritarashtra, Gandhari Gandhara was called. Afghanistan was a major center of ancient Aryans. Hindu mountain area, where other nations came out of the ravine and Afghanistan (Aryana) and ruined the Hindus. Bamiyan, Jalalabad, Bagram, Kabul and Kandahar were the major ancient sites, but all were destroyed after the advent of Islam.


1) काशी : वैसे तो भारत में कई प्राचीन शहर हैं, जैसे मथुरा, अयोध्या, द्वारिका, कांची, उज्जैन, रामेश्वरम, प्रयाग (इलाहाबाद), पुष्कर, नासिक, श्रावस्ती, पेशावर (पुरुषपुर), बामियान, सारनाथ, लुम्बिनी, राजगिर, कुशीनगर, त्रिपुरा, गोवा, महाबलीपुरम, कन्याकुमारी, श्रीनगर आदि। लेकिन काशी का स्थान इन सबमें सबसे ऊंचा है। काशी को वाराणसी और बनारस भी कहा जाता है। हालांकि प्राचीन भारत में 16 जनपद थे जिनके नाम इस प्रकार हैं- अवंतिका, अश्मक, कम्बोज, अंग, काशी, कुरु, कौशल, गांधार, चेदि, वज्जि, वत्स, पांचाल, मगध, मत्स्य, मल्ल और सुरसेन।

काशी की प्राचीनता : शहरों और नगरों में बसाहट के अब तक प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर एशिया का सबसे प्राचीन शहर वाराणसी को ही माना जाता है। इसमें लोगों के निवास के प्रमाण 3,000 साल से अधिक पुराने हैं। हालांकि कुछ विद्वान इसे करीब 5,000 साल पुराना मानते हैं। लेकिन हिन्दू धर्मग्रंथों में मिलने वाले उल्लेख के अनुसार यह और भी पुराना शहर है।विश्व के सर्वाधिक प्राचीन ग्रंथ ऋग्वेद में काशी का उल्लेख मिलता है। यूनेस्को ने ऋग्वेद की 1800 से 1500 ई.पू. की 30 पांडुलिपियों को सांस्कृतिक धरोहरों की सूची में शामिल किया है। उल्लेखनीय है कि यूनेस्को की 158 सूची में भारत की महत्वपूर्ण पांडुलिपियों की सूची 38 है। इसका मतलब यह कि 1800+2014= 3814 वर्ष पुरानी है काशी। वेद का वजूद इससे भी पुराना है। विद्वानों ने वेदों के रचनाकाल की शुरुआत 4500 ई.पू. से मानी है यानी आज से 6500 वर्ष पूर्व। हालांकि हिन्दू इतिहास के अनुसार 10 हजार वर्ष पूर्व हुए कश्यप ऋषि के काल से ही काशी का अस्तित्व रहा है।काशी : भारत के उत्तरप्रदेश में स्थित काशी नगर भगवान शंकर के त्रिशूल पर बसा है। काशी संसार की सबसे पुरानी नगरी है। यह नगरी वर्तमान वाराणसी शहर में स्थित है।पुराणों के अनुसार पहले यह भगवान विष्णु की पुरी थी, जहां श्रीहरि के आनंदाश्रु गिरे थे, वहां बिंदुसरोवर बन गया और प्रभु यहां बिंधुमाधव के नाम से प्रतिष्ठित हुए। महादेव को काशी इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने इस पावन पुरी को विष्णुजी से अपने नित्य आवास के लिए मांग लिया। तब से काशी उनका निवास स्थान बन गई। काशी में हिन्दुओं का पवित्र स्थान है 'काशी विश्वनाथ'।
दो नदियों वरुणा और असि के मध्य बसा होने के कारण इसका नाम वाराणसी पड़ा। संस्कृत पढ़ने के लिए प्राचीनकाल से ही लोग वाराणसी आया करते थे। वाराणसी के घरानों की हिन्दुस्तानी संगीत में अपनी ही शैली है। सन् 1194 में शहाबुद्दीन गौरी ने इस नगर को लूटा और क्षति पहुंचाई। मुगलकाल में इसका नाम बदलकर मुहम्मदाबाद रखा गया। बाद में इसे अवध दरबार के प्रत्यक्ष नियंत्रण में रखा गया।


2) गांधार : गांधार प्राचीन भारत के 16 जनपदों में से एक था जिसके प्रमुख दो नगर थे- पुरुषपुर (पेशावर) और तक्षशिला। पाकिस्तान का पश्चिमी तथा अफगानिस्तान का पूर्वी क्षेत्र। महाभारतकाल में यहां के राजा शकुनि के पिता सुबल थे। गांधार की होने के कारण धृतराष्ट्र की पत्नी को गांधारी कहा जाता था। प्राचीनकाल में अफगानिस्तान आर्यों का प्रमुख केंद्र था। हिन्दूकुश पर्वत ऐसा क्षेत्र था, जहां के दर्रे से निकलकर अन्य जातियों के लोग आए और उन्होंने अफगानिस्तान (आर्याना) और यहां के हिन्दुओं को बर्बाद कर दिया। बामियान, जलालाबाद, बगराम, काबुल और कंदहार यहां के प्रमुख प्राचीन स्थल थे, लेकिन इस्लाम के आगमन के बाद ये सभी नष्ट कर दिए गए।

No comments:

Post a Comment