Friday 5 December 2014

तुमने मुझसे और पैसे क्यों मांगे Why did you ask me the money

एक व्यक्ति office में देर रात तक काम करने के बाद थका -हारा घर पहुंचा . दरवाजा खोलते ही उसने देखा कि उसका पांच वर्षीय बेटा सोने की बजाये उसका इंतज़ार कर रहा है .अन्दर घुसते ही बेटे ने पूछा —“ पापा , क्या मैं आपसे एक question पूछ सकता हूँ ?”“ हाँ -हाँ पूछो , क्या पूछना है ?” पिता ने कहा .बेटा - “ पापा , आप एक घंटे में कितना कमा लेते हैं ?”“ इससे तुम्हारा क्या लेना देना …तुम ऐसे बेकार के सवाल क्यों कर रहे हो ?” पिता ने झुंझलाते हुए उत्तर दिया .बेटा - “ मैं बस यूँही जानना चाहता हूँ . Please बताइए कि आप एक घंटे में कितना कमाते हैं ?”पिता ने गुस्से से उसकी तरफ देखते हुए कहा , “ 100 रुपये .”“अच्छा ”, बेटे ने मासूमियत से सर झुकाते हुए कहा -, “ पापा क्या आप मुझे 50 रूपये उधार दे सकते हैं ?”इतना सुनते ही वह व्यक्ति आग बबूला हो उठा , “ तो तुम इसीलिए ये फ़ालतू का सवाल कर रहे थे ताकि मुझसे पैसे लेकर तुम कोई बेकार का खिलौना या उटपटांग चीज खरीद सको ….चुप –चाप अपने कमरे में जाओ और सो जाओ ….सोचो तुम कितने selfish हो …मैं दिन रात मेहनत करके पैसे कमाता हूँ और तुम उसे बेकार की चीजों में बर्वाद करना चाहते हो ”यह सुन बेटे की आँखों में आंसू आ गए …और वह अपने कमरे में चला गया .व्यक्ति अभी भी गुस्से में था और सोच रहा था कि आखिर उसके बेटे कि ऐसा करने कि हिम्मत कैसे हुई ……पर एक -आध घंटा बीतने के बाद वह थोडा शांत हुआ , और सोचने लगा कि हो सकता है कि उसके बेटे ने सच -में किसी ज़रूरी काम के लिए पैसे मांगे हों , क्योंकि आज से पहले उसने कभी इस तरह से पैसे नहीं मांगे थे .फिर वह उठ कर बेटे के कमरे में गया और बोला , “ क्या तुम सो रहे हो ?”, “नहीं ” जवाब आया .“ मैं सोच रहा था कि शायद मैंने बेकार में ही तुम्हे डांट दिया , दरअसल दिन भर के काम से मैं बहुतथक गया था .” व्यक्ति ने कहा .“I am sorry….ये लो अपने पचास रूपये .” ऐसा कहते हुए उसने अपने बेटे के हाथ में पचास की नोट रख दी .“Thank You पापा ” बेटा ख़ुशी से पैसे लेते हुए कहा , और फिर वह तेजी से उठकर अपनी आलमारी की तरफ गया , वहां से उसने ढेर सारे सिक्के निकाले और धीरे -धीरे उन्हें गिनने लगा .यह देख व्यक्ति फिर से क्रोधित होने लगा , “ जब तुम्हारे पास पहले से ही पैसे थे तो तुमने मुझसे और पैसे क्यों मांगे ?”“ क्योंकि मेरे पास पैसे कम थे , पर अब पूरे हैं ” बेटे ने कहा .“ पापा अब मेरे पास 100 रूपये हैं . क्या मैं आपका एक घंटा खरीद सकता हूँ ? Please आप ये पैसे ले लोजिये और कल घर जल्दी आ जाइये , मैं आपके साथ बैठकर खाना खाना चाहता हूँ .”दोस्तों , इस तेज रफ़्तार जीवन में हम कई बार खुद को इतना busy कर लेते हैं कि उन लोगो के लिए ही समय नहीं निकाल पाते जो हमारे जीवन में सबसे ज्यादा importance रखते हैं. इसलिए हमें ध्यान रखना होगा कि इस आपा-धापी में भी हम अपने माँ-बाप, जीवन साथी, बच्चों और अभिन्न मित्रों के लिए समय निकालें, वरना एक दिन हमें भी अहसास होगा कि हमने छोटी-मोटी चीजें पाने के लिए कुछ बहुत बड़ा खो दिया.

A person -hara tired after working late in office came home. Opens the door she saw her five-year-old son is waiting for him instead of sleeping son asked Landr Enter - "Dad, can I ask you a question?" "Yes, yes, ask, ask what is it?" Lbeta father - "dad, how much you earn in an hour?" "What do you have to ... Why are you such a stupid question?" the father replied Jhunjlate Lbeta - "I just Yuhi want to know. Please tell us how much you earn in an hour? "Looking at her father said angrily," 100 bucks. "" Well, "said the son tilting head of innocence -" Papa Can you lend me 50 rupees you? "so hear the person picking monkey," So you were so concerned that these superfluous me a waste of money and you can buy a toy or something ... Lchup -chap Utptang and sleep in your room Lsocho how selfish you are go ... ... I'll work day and night to earn money by doing stupid things and you want to Brwad "son's eyes welled hear it ... and he went to his room still Lwykti after her son was angry and wondering ...... dare to do that after the passage of a -ad hour was a little quiet, and that might be thought that his son is really a phony emergency When asked for the money, not money today before he ever asked for such son Then he got up and went into the room and said, "are you asleep?" "No," came the answer. "I think I was not in vain you probably scolded, Bhutthk I was actually working for the day. "the man said." I am sorry .... Here his fifty. "this, he says, in his son's hands kept notes of fifty. "Thank You, Dad," said son gladly take the money, and then he got up quickly went to his closet, where he took a lot of coins to count them out and slow This person looking down again thought to be angry, "when you already had the money then why did you ask me the money?" "because I have a little money, but now the whole," the son said. "Dad, now I have 100 rupees. Can I buy you an hour? Please Lojiye you took that money and go home early tomorrow, I want to eat your meal with. "Guys, the fast pace of life, we often take themselves so busy that for those people unable to find time While most importance in our lives. Therefore we must take care that our parents in the vanity-Dhapi, spouses, children and friends, take time to integral, or one day we will realize that we get some huge lost prosthetics given.

No comments:

Post a Comment