Monday 8 December 2014

When we eat only Swyhn disease drug रोग होने पर हमें औषधि स्वय़ं ही खानी होती है

So do not feel like Psalm So how did the hymns?
In fact in mind that the same function which is dear to us and that is really all done automatically and yet the only ones; About which we do not have a sense of Krtapan inside. According to their routine daily work in the morning while the price does not appear to have any work that we're doing it, but it changes the sense that we have to sit for Hymn, "Hymns are" . Are the means automatically means that it is not to be and we fear the other, or by the desire for virtue and are suffering from a sense of guilt. In fact, our natural instinct is that it would beloved hymn, we are off so it is not as well, but we are cheating with Swyhn; We do not necessarily want to acknowledge that our worship is not interested in the natural and "The task force" is bound in the absence of interest. Even if you take medicine to cure is beloved because we believe that the disease-free is not possible without the drug. It does not matter how bitter medicine, do not leave until we This results in disease-free after a certain time the bitterness of medicine do not have specific experience. We are patient, the Bhagavad-observed-disease and praises our drug. We do not practice so constant burden on the Lord's grace, to practice and what is not possible.
On the first floor was cement under the faucet at home and in the street Handpanp. Fill the pot with water on the concrete floor and saw that the jar, put-put in the same place in a circle on the spot, it was made in cement concrete. Where the soil and cement sure where? Just the ever-constant practice and his profound belief in compassion and love. They will only have to wait, do not be impatient. The first birth-Jnmantron frozen dirt bike then get out. We stand in front of the mirror to mirror are clear, sometimes it is possible that we face somber and brooding and make it clear first.
When we learn to accept the blessings of the Lord are true; Our improvement is beginning the same day. Go get it for us as we take Swaas, food, religion must act discreetly livelihood; Similarly, it is also necessary and praises are for our own self-interest. When we eat only Swyhn disease drug, a warm-kin we, Premvs drug can eat away our diseases; If we do the same hymn. We have faith in medicine that will cure us so we eat it, but we believe it is not on the songs. If you're not interested in early puts him in his daily life and worship of the drug after some time and our heart depravity erasing its effects shows the love of the Lord in our up your AMTS. "Be healed so Bjnausdi course" then have to complete. In between we leave it will not seem so beneficial. Psalm by our own good, do not pretend to worship must descend into the conduct. Then when he gets praises natural that you can not experience it that hymn is Swyhn.


भजन करना तो चाहते हैं पर भजन में मन नहीं लगता सो कैसे लगे ? 
सत्य तो यह है कि मन उसी कार्य में लगता है जो हमें वास्तव में प्रिय होता है और ऐसे सभी कार्य स्वत: ही होते रह्ते हैं; जिनके बारे में हमारे अंदर कर्तापन का भाव भी नहीं आता है। अपनी-अपनी दिनचर्या के अनुसार हम सुबह उठकर अपने दैनिक कार्य करते हैं पर किसी भी कार्य को करते समय यह भाव प्रकट नहीं होता कि हम उसे कर रहे हैं किन्तु भजन के लिये बैठते ही भाव बदल जाता है कि हम "भजन कर रहे हैं"। कर रहे हैं का अर्थ स्वत: होना नहीं है और इसका दूसरा अर्थ यह है कि यह हम किसी भय से, पुण्य की कामना से या अपराध-बोध की भावना से ग्रसित होकर कर रहे हैं। सत्य तो यह है कि यदि भजन प्रिय होता तो उसमें हमारी स्वाभाविक वृत्ति होती, हम एक दिखावा कर रहे हैं अत: उसमें रूचि नहीं हो रही परन्तु हम यहाँ स्वय़ं के साथ भी छ्ल करते हैं ; हम यह कतई नहीं स्वीकारना चाहते हैं कि हमारी भजन में स्वाभाविक रूचि नहीं है और "जबरन किये गये कार्य" मे रूचि का न होना स्वाभाविक ही है। रोगमुक्त होने के लिये प्रिय न होने पर भी औषधि लेनी होती है क्योंकि हमें विश्वास है कि बिना औषधि के रोग-मुक्त होना संभव नहीं है। औषधि कितनी ही कड़वी क्यों न हो, हम रोग-मुक्त होने तक छोड़ते नहीं है फ़लस्वरूप एक निश्चित समय के बाद औषधि का कड़वापन भी विशेष अनुभव में नहीं आता। हम भी रोगी ही हैं, भव-रोग से ग्रस्त और हमारी औषधि है भगवद-भजन। हमें अभ्यास नहीं है अत: बोझ लगता है पर निरन्तर अभ्यास और प्रभु-कृपा से क्या संभव नहीं है।
पहिले घरों में नल के नीचे सीमेन्ट का फ़र्श होता था और मुहल्लों में हैन्डपंप के। उस पक्के फ़र्श पर घड़ा रखकर जल भरते थे और देखा होगा कि मिट्टी का घड़ा, एक ही स्थान पर रखते-रखते उस स्थान पर एक गोल घेरा, उस पक्के सीमेन्ट में बना देता था। कहाँ तो मिट्टी और कहाँ पक्का सीमेन्ट ? बस नित्य-निरन्तर का अभ्यास और उसकी अगाध करूणा और प्रेम पर विश्वास। वह आयेंगे ही , प्रतीक्षा करना, अधीर न होना। पहिले जन्म-जन्मांतरों के जमे हुए मैल से तो मुक्ति पा लें। हम दर्पण के सामने खड़े होकर दर्पण को ही साफ़ करते रहते हैं, कभी यह नहीं विचारते कि संभव है हमारा चेहरा ही मलिन हो और पहिले उसे साफ़ कर लें। 

प्रभु-कृपा से जब हम सत्य को स्वीकार करना सीख जाते हैं; उसी दिन से हमारा सुधार आरम्भ हो जाता है। हम यह समझ जायें कि हमारे लिये जितना श्वाँस लेना, भोजन करना, धर्म-पूर्वक जीविकोपार्जन के कार्य करना आवश्यक है; ठीक इसी प्रकार भजन भी आवश्यक है और यह हम अपने ही स्वार्थ के लिये कर रहे हैं। रोग होने पर हमें औषधि स्वय़ं ही खानी होती है, हमारा कोई स्नेही-स्वजन, प्रेमवश औषधि खा ले तो हमारा रोग दूर नहीं हो सकता; उसी प्रकार भजन भी हमें ही करना है। हमें औषधि पर तो विश्वास है कि वह हमें रोगमुक्त कर देगी अत: हम उसे खा लेते हैं परन्तु ऐसा ही विश्वास हमें भजन पर नहीं है। यदि होता तो आरम्भ में रूचि न होने पर भी उसे अपने दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान देते और भजन की औषधि कुछ समय उपरान्त अपना प्रभाव दिखाती और हमारे ह्रदय की कलुषता को मिटाकर प्रभु का प्रेम हमारे अंतस मे जगा देती। "रोगमुक्त होना है तो भजनौषधि का कोर्स" तो पूरा करना ही होगा। हम इसे बीच-बीच में छोड़ेंगे तो लाभ होता प्रतीत नहीं होगा। भजन के द्वारा हम अपना भला करते हैं, भजन दिखावा न होकर आचरण में उतरना चाहिये। भजन तब है जब वह ऐसा स्वाभाविक हो जाये कि आप स्वय़ं यह अनुभव न कर सकें कि भजन होता है।

No comments:

Post a Comment