Friday 12 December 2014

Please pray for the safety of all your | प्रार्थना करें की वह आपकी सब प्रकार से सुरक्षा करें |

The cultivation of any Ganesh Chaturthi or Shuklpaksh started Wednesday
  Are | you're clean routines and bath etc., uni red or colored seat seat | Lord Ganesh their proboscis, which offers a beautiful little picture to the right hand and twisted [Fig Keep bringing back] | The install at your worship picture | back to their installation | brought to you with folded hands and eyes, open your mind by imagining Ganesha Ganesha the fictional setting in gradually to bring the picture to picture Ganesha is absorbed in that picture came | now turn their duly worship | worship, but the picture you want to set the morning and once in the picture have Ganapathy mental status | worship vermilion, red flowers and long as possible daily kept back | to worship you can get up | at this time to set up the Svetark Ganapathy and will increase the success |
Now a certain time of the day to make sure that any time you are chanting daily routine can give them 15 minutes | it must be very quiet, no noise or disturbance should not | be the location of your bedroom or any privacy or space can worship | the ultimate moment is excellent if it can, otherwise you can Ratrin former gold | make sure you run a certain time of the day you can practice then there is a change in the time and place | so you choose where and when to make the facility at once | are the morning worship at the back of the room, then do not need to practice or night etc. former baths are clean and a uni uni red or colored blanket and spread at your convenience | two feet in front of the eyes or a stool on which the lamp should be placed as high as possible such a thing | now a ghee lamp and the Turn off the lights | kowtow to them and carefully -smrpit showing Ganesha see their pictures | now on the lamp base by raising their spiritual place on the stool, put the two if the lights | are now comfortable chair to sit in seat top | back seat and the security cordon around Maintain | Cuarnkr the vermilion-camphor and cloves in butter mixed Ganapati mantra around a circle to make it easier to read and pray to Lord Ganesha on your all kinds of security in |


इस साधना को आप किसी भी गणेश चतुर्थी अथवा शुक्लपक्ष के बुधवार से प्रारम्भ कर 
 सकते हैं | आप नित्यकर्म और स्नान आदि से स्वच्छ हो ,ऊनि लाल अथवा रंगीन आसन पर स्थान ग्रहण करें |भगवान गणेश का एक सुन्दर सा चित्र लें जिसमे उनकी सूंड उनके दाहिने हाथ की और मुड़ी हो [चित्र पहले से लाकर रखे रहें ] |इस चित्र को अपने पूजा स्थान पर स्थापित करें | फिर उनकी स्थापना करें |आप हाथ जोड़कर अपने ध्यान में गणेश जी को लायें और फिर आँखें खोलकर कल्पना द्वारा उस काल्पनिक गणेश जी को धीरे-धीरे लाकर चित्र में स्थापित कर दें और कल्पना करें की गणेश जी ने आकर उस चित्र में अपने को समाहित कर लिया है |अब उनकी विधिवत पूजा कर दें |पूजा आपको रोज सुबह करनी है किन्तु चित्र स्थापना और गणपति की मानसिक प्रतिष्ठा चित्र में एक बार ही करनी है |पूजा में सिन्दूर, लाल फूल और लौंग यथासंभव प्रतिदिन चढ़ाएं |पूजा करने के बाद आप उठ सकते हैं |इस समय इस स्थान पर अगर श्वेतार्क गणपति की भी स्थापना की जाए तो सफलता और बढ़ जायेगी |

अब आपको दिन में किसी भी समय का एक निश्चित समय निश्चित करना है जप आप रोज नियमित उन्हें १५ मिनट का समय दे सकें |यह समय बिलकुल एकांत का होना चाहिए ,कोई आवाज अथवा विघ्न नहीं होनी चाहिए |इसके लिए स्थान आपका शयन कक्ष भी हो सकता है अथवा पूजा स्थान अथवा कोई भी एकांत स्थान |यदि ब्रह्म मुहूर्त में इसे कर सकें तो अति उत्तम है ,अन्यथा आप इसे रात्रीं में सोने के पूर्व भी कर सकते हैं |जब आप समय निश्चित कर लें की अमुक समय आप रोज साधना कर सकते हैं तो फिर उस समय और स्थान में परिवर्तन न हो |इसीलिए आपको जहाँ और जब सुविधा हो एक बार में ही चुनाव कर लें |यदि सुबह कर रहे है पूजा के समय ही तो फिर स्नान की दोबारा आवश्यकता नहीं है अन्यथा रात्री आदि में साधना करने के पूर्व स्नान आदि करके स्वच्छ हो एक ऊनि लाल अथवा रंगीन ऊनि कम्बल अपनी सुविधानुसार स्थान पर बिछाएं |सामने दो फुट की दूरी पर एक स्टूल अथवा आँखों के बराबर ऊँची कोई ऐसी वस्तु रखे जिसपर दीपक रखा जा सके |अब एक घी का दीपक और अगर बत्ती जलाएं |इन्हें गणेश जी को दिखा -समर्पित कर प्रणाम करें और ध्यान से उनके चित्र को देखें |अब उस दीपक को उठाकर अपने साधना स्थल पर लाकर स्टूल पर रखें ,दो अगर बत्ती जलाकर वहां लगायें |अब आसन पर आराम से सुखासन में बैठ जाएँ |आसन के चारो और पहले से सुरक्षा घेरा बनाकर रखें |इसके लिए सिन्दूर-कपूर और लौंग को चूर्णकर घी में मिला गणपति के मंत्र पढ़ते हुए आसन के चारो और घेरा बना दें और भगवान गणेश से प्रार्थना करें की वह आपकी सब प्रकार से सुरक्षा करें |

No comments:

Post a Comment