Friday 5 December 2014

इंतज़ार कर और प्रार्थना करना Waiting and praying

एक भिखारी , एक सेठ के घर के बाहर खडा होकर भजन गा रहा था और बदले में खाने को रोटी मांग रहा था | सेठानी काफ़ी देर से उसको कह रही थी , रुको आ रही हूं | रोटी हाथ मे थी पर फ़िर भी कह रही थी की रुको आ रही हूं | भिखारी भजन गा रहा था और रोटी मांग रहा था |
सेठ ये सब देख रहा था , पर समझ नही पा रहा था , आखिर सेठानी से बोला - रोटी हाथ मे लेकर खडी हो, वो बाहर मांग रहा हैं , उसे कह रही हो आ रही हूं तो उसे रोटी क्यो नही दे रही हो ?
सेठानी बोली हां रोटी दुन्गी , पर क्या है ना की मुझे उसका भजन बहुत प्यारा लग रहा हैं , अगर उसको रोटी दुन्गी तो वो आगे चला जायेगा , मुझे उसका भजन और सुनना हैं
मित्र , यदि प्रार्थना के बाद भी भगवान आपकी नही सुन रहा हैं तो समझना की उस सेठानी की तरह प्रभु को आपकी प्रार्थना प्यारी लग रही हैं इस लिये इंतज़ार कर और प्रार्थना करना


A beggar, and singing the praises of a Seth was standing outside the house and was instead seeking to eat bread | Sethani saying it was too late, I'm coming Hold | bread was on hand was still saying Stop coming | beggar was singing praises and demand bread |
Seth was watching all this, but was unable to understand, after all, speaks Sethani - standing with bread in hand, they are seeking out, saying he'd been giving her bread is not why?
Yes bread Dungi Sethani bid, but not worship me feel very cute, if it goes ahead, he will Dungi bread, I can hear his praises and
Friends, after the prayer of God understand that you are not listening to the Lord like Sethani waiting for your prayers and pray this sweet look

No comments:

Post a Comment