Saturday 20 December 2014

Seven thousand years living Mahamanv- हजारों वर्षों से जीवित है सात महामानव-

Seven thousand years living Mahamanv-
Verse: "ashwatthama Blirwyaso Vibisnः Hanumanshc. Kripः Prshuramshc Cirnjivina Sptate. "
Namely: ashwatthama, slaughtered, diameter, Hanuman, catastrophically, Kripa and Lord Parshuram These are long lived. It will exist on this earth by the end of this era.

1. Sacrifice: Sacrificial King of Demons were far donated posts. Inderlok assault on the authority of the gods had Mahabali. And he became Trilokadipti. Open to the public on three Demons and gods to rule the sacrifice was harsh. The gods were fed his arbitrary. He was very powerful and arrogant.
Mahabali boast the dwarf incarnation of Lord Vishnu had to take to pieces. God reached before Mahabali guise of a Brahmin, because he was Prmdani. God had asked him to donate alms Earth three steps.
Mahabali jokingly said, 'Just three step? Where you want to put three feet. "Then God in his infinite hold three public measure the two step and the third step then tell me where do I now ask sacrifices you have no place left now. The third step of the Lord hath said, adding that the victim put on my head. Now that I have left.
And God answered his humble and generous nature Prasnnn be long lived and blessed him and bang his head on the head and sent him to Hades. Bali became king of the abyss.

2lprshuram: Parshuram who does not? While the former are great sage Parasurama period of RAM. His father's name is Jamadagni and Renuka mother. Renuka husband Prayana mother gave birth to five sons, whose names Vsuman respectively, Vsusen, eight, Biswavsu and Ram maintained. Ram's austerity ax he was pleased with the Lord Shiva, so his name was Parshuram.
Prashuram Lord Rama was the former, but they had lived in the time of Rama and Krishna were periods. Lord Parshuram sixth incarnation of Vishnu. The emergence of the bright fortnight in the month tritiya born cornered, so the date is called Akshaya Tritiya. The rise time of the change of the millennium and is considered Treta.
In Ckratirth pleased with the hard penance on Lord Vishnu Tejohrn after Ex-CM in the Treta-long Tpsyart Kalpant remain on earth to God. Kalki Avatar Sstrvidya to provide them even when they were told to take Gurupd.

3lhanuman: Anjani Putra Hanuman is also blessed to be immortal ajar. This are great devotees of Lord Rama in Rama period. After thousands of years, they also appear in the Mahabharata period. Bhim of Mahabharat context that calls for the removal of their tails, so Hanuman way that you have removed, but their tails removed by Bhim finds his strength.
Valmiki Ramayana Uttrkand highlights about the fortieth chapter. When Rama returned to Ayodhya Lanka won the support of the war catastrophically, helpless, as a gift of gratitude, etc. If Angad Ram Hanuman begs the story: the Yavd Crishyti Mahitle heroic. Tavchcrire Watsyunhu Pranamm not doubt ..
Namely: 'Hey Ram Veer. Were prevalent until the story on this earth, then undoubtedly lived my life in this body. "Ram on give their blessings: the 'Avmett Kpisresht Natr doubt Bhavitha :. Locke Yavdesha f te story Mamika Bhavitha Crishyti Tawatr glory: Pyvsttha Srire. Lokahi Yawatsthasyanti Sthasyanti Tawatr legend. "
Namely: O Kpisresht. It will happen. There is no doubt. Will prevail in the world as long as my story, then your reputation will remain indelible and your body will die as well. Unless the public remain, until then I will be stable stories. "

4lvibhisn: Vibhisn younger brother of Ravana. Jpakr who glorify the name of Rama in battle against his brother gave him a lifetime to be reciting the name Rama. Is the only temple in Kathun Vibhisn quota.

5. Sage Vyasa: Mahabartkar diameter was the son of Rishi Parashar and satyavati, they were dark skinned and had been born in an island between the Yamuna. Therefore, because of the dark color "black" and the birthplace of the 'dwaipayan' called. His mother later married Shantanu, which his two sons, including large and small Vichitrviry Citrangd was killed in battle died childless.
Krishna dwaipayan preferred the life of religious and non-attachment, but the mother's request, he Vichitrviry mission by two queens rule Sntanhin Dhritarashtra and Pandu, who has two sons called, which was the third vidur. Is a Smritigrnth Wyassmriti praneet by name. Wyasji Wandmay and is indebted to Indian Hindu culture.

6lashwatthama: Ashwthoma son of Guru Dronacharya. Ashwsthama Mani on the forehead and therefore immortal, but he Arjun Mani was removed. Brahmastra was cursed by Krishna Kalpant run because you will live on this earth, so ashwatthama seven Cirnjivion are counted.
It is believed that they are still alive and are lost because of their karma. Kurukshetra and occasional pilgrimages to show their claims are accepted. Fort Burhanpur in Madhya Pradesh is still prevalent phenomenon of their appearance.

7lkripachary: Srdwan Gautam Kripa has a famous son. Kripa Ashwthoma uncles and was chaplain of the Kauravas. Shantanu play victim received two baby. Krupp's name and placing them Shantanu Kripi to his upbringing. Were active on behalf of the Kauravas in the Mahabharata war Kripa.


हजारों वर्षों से जीवित है सात महामानव-
श्लोक : 'अश्वत्थामा बलिर्व्यासो हनुमांश्च विभीषणः। कृपः परशुरामश्च सप्तैते चिरंजीविनः॥'
अर्थात् : अश्वत्थामा, बलि, व्यास, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य और भगवान परशुराम ये सभी चिरंजीवी हैं। ये इस कल्प के अंत तक इस पृथ्वी पर विद्यमान रहेंगे।

1. बलि : असुरों के राजा बलि के दान के चर्चे दूर-दूर तक थे। देवताओं पर चढ़ाई करके राजा बलि ने इंद्रलोक पर अधिकार कर लिया था। और वह त्रिलोकाधिपति बन गया था। तीनों लोक पर राज करने वाला बलि असुरों के प्रति उदार और देवताओं के प्रति सख्त था। उसकी मनमानी से देवता तंग आ चुके थे। वह बहुत शक्तिशाली और घमंडी था।
राजा बलि के घमंड को चूर करने के लिए भगवान विष्णु को वामन अवतार लेना पड़ा। भगवान ब्राह्मण का भेष धारण कर राजा बलि के समक्ष पहुंच गए, क्योंकि वह परमदानी था। भगवान ने उसे भिक्षा में तीन पग धरती दान में मांगी ली।
राजा बलि ने हंसते हुए कहा, 'बस तीन पग? जहां आपकी इच्छा हो तीन पैर रख दो।' तब भगवान ने अपना विराट रूप धारण कर दो पग में तीनों लोक नाप दिए और फिर बलि से पूछा अब बताओं तीसरा पग कहां रखूं अब तो तुम्हारे पास कोई जगह नहीं बची। तब बलि ने हाथ जोड़कर कहा प्रभु तीसरा पग मेरे सिर पर रख दो। अब यही बचा है मेरे पास। 
तब भगवान ने उसके वि‍नम्र उत्तर और दानी स्वभाव से प्रसंन्न होकर उसे चिरंजीवी रहने का वरदान दिया और उसके सिर पर सिर पर पैर रखकर उसे पाताल लोक भेज दिया। बलि रसातल के राजा बन गए।

2.परशुराम : परशुराम को कौन नहीं जानता? राम के काल के पूर्व महान ऋषि रहे हुए हैं परशुराम। उनके पिता का नाम जमदग्नि और माता का नाम रेणुका है। पति परायणा माता रेणुका ने पांच पुत्रों को जन्म दिया, जिनके नाम क्रमशः वसुमान, वसुषेण, वसु, विश्वावसु तथा राम रखे गए। राम की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें फरसा दिया था इसीलिए उनका नाम परशुराम हो गया।
भगवान पराशुराम राम के पूर्व हुए थे, लेकिन वे चिरंजीवी होने के कारण राम के काल में भी थे और कृष्ण के काल में भी थे। भगवान परशुराम विष्णु के छठवें अवतार हैं। इनका प्रादुर्भाव वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हुआ, इसलिए उक्त तिथि अक्षय तृतीया कहलाती है। इनका जन्म समय सतयुग और त्रेता का संधिकाल माना जाता है।
चक्रतीर्थ में किए कठिन तप से प्रसन्न हो भगवान विष्णु ने उन्हें त्रेता में रामावतार होने पर तेजोहरण के उपरान्त कल्पान्त पर्यन्त तक तपस्यारत भूलोक पर रहने का वर दिया। कल्कि अवतार होने पर उनका गुरुपद ग्रहण कर उन्हें शस्त्रविद्या प्रदान करना भी बताया गया है।

3.हनुमान : अंजनी पुत्र हनुमान को भी अजर अमर रहने का वरदान मिला हुआ है। यह राम के काल में राम भगवान के परम भक्त रहे हैं। हजारों वर्षों बाद वे महाभारत काल में भी नजर आते हैं। महाभारत में प्रसंग हैं कि भीम उनकी पूंछ को मार्ग से हटाने के लिए कहते हैं तो हनुमानजी कहते हैं कि तुम ही हटा लो, लेकिन भीम अपनी पूरी ताकत लगाकर भी उनकी पूंछ नहीं हटा पाता है।
वाल्मीकि रामायण के उत्तरकाण्ड के चालीसवें अध्याय में इस बारे में प्रकाश डाला गया है। लंका विजय कर अयोध्या लौटने पर जब श्रीराम उन्हें युद्घ में सहायता देने वाले विभीषण, सुग्रीव, अंगद आदि को कृतज्ञता स्वरूप उपहार देते हैं तो हनुमानजी श्रीराम से याचना करते हैं- यावद् रामकथा वीर चरिष्यति महीतले। तावच्छरीरे वत्स्युन्तु प्राणामम न संशय:।।
अर्थात : 'हे वीर श्रीराम। इस पृथ्वी पर जब तक रामकथा प्रचलित रहे, तब तक निस्संदेह मेरे प्राण इस शरीर में बसे रहे।' इस पर श्रीराम उन्हें आशीर्वाद देते हैं- 'एवमेतत् कपिश्रेष्ठ भविता नात्र संशय:। चरिष्यति कथा यावदेषा लोके च मामिका तावत् ते भविता कीर्ति: शरीरे प्यवस्तथा। लोकाहि यावत्स्थास्यन्ति तावत् स्थास्यन्ति में कथा।'
अर्थात् : 'हे कपिश्रेष्ठ। ऐसा ही होगा। इसमें संदेह नहीं है। संसार में मेरी कथा जब तक प्रचलित रहेगी, तब तक तुम्हारी कीर्ति अमिट रहेगी और तुम्हारे शरीर में प्राण भी रहेंगे ही। जब तक ये लोक बने रहेंगे, तब तक मेरी कथाएं भी स्थिर रहेगी।' 

4.विभिषण : रावण के छोटे भाई विभिषण। जिन्होंने राम की नाम की महिमा जपकर अपने भाई के विरु‍द्ध लड़ाई में उनका साथ दिया और जीवन भर राम नाम जपते रहें। कोटा के कैथून में विभिषण का एकमात्र मंदिर है।

5. ऋषि व्यास : महाभारतकार व्यास ऋषि पराशर एवं सत्यवती के पुत्र थे, ये सांवले रंग के थे तथा यमुना के बीच स्थित एक द्वीप में उत्पन्न हुए थे। अतएव ये सांवले रंग के कारण 'कृष्ण' तथा जन्मस्थान के कारण 'द्वैपायन' कहलाए। इनकी माता ने बाद में शान्तनु से विवाह किया, जिनसे उनके दो पुत्र हुए, जिनमें बड़ा चित्रांगद युद्ध में मारा गया और छोटा विचित्रवीर्य संतानहीन मर गया। 
कृष्ण द्वैपायन ने धार्मिक तथा वैराग्य का जीवन पसंद किया, किन्तु माता के आग्रह पर इन्होंने विचित्रवीर्य की दोनों सन्तानहीन रानियों द्वारा नियोग के नियम से दो पुत्र उत्पन्न किए जो धृतराष्ट्र तथा पाण्डु कहलाए, इनमें तीसरे विदुर भी थे। व्यासस्मृति के नाम से इनके द्वारा प्रणीत एक स्मृतिग्रन्थ भी है। भारतीय वांड्मय एवं हिन्दू-संस्कृति व्यासजी की ऋणी है।

6.अश्वत्थामा : अश्वथामा गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र हैं। अश्वस्थामा के माथे पर अमरमणि है और इसीलिए वह अमर हैं, लेकिन अर्जुन ने वह अमरमणि निकाल ली थी। ब्रह्मास्त्र चलाने के कारण कृष्ण ने उन्हें शाप दिया था कि कल्पांत तक तुम इस धरती पर जीवित रहोगे, इसीलिए अश्वत्थामा सात चिरन्जीवियों में गिने जाते हैं।
माना जाता है कि वे आज भी जीवित हैं तथा अपने कर्म के कारण भटक रहे हैं। हरियाणा के कुरुक्षेत्र एवं अन्य तीर्थों में यदा-कदा उनके दिखाई देने के दावे किए जाते रहे हैं। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के किले में उनके दिखाई दिए जाने की घटना भी प्रचलित है। 


7.कृपाचार्य : शरद्वान् गौतम के एक प्रसिद्ध पुत्र हुए हैं कृपाचार्य। कृपाचार्य अश्वथामा के मामा और कौरवों के कुलगुरु थे। शिकार खेलते हुए शांतनु को दो शिशु प्राप्त हुए। उन दोनों का नाम कृपी और कृप रखकर शांतनु ने उनका लालन-पालन किया। महाभारत युद्ध में कृपाचार्य कौरवों की ओर से सक्रिय थे।

No comments:

Post a Comment