Sunday 14 December 2014

This body of work is Earth यह शरीर कर्म की धरती है

Each organism is breath-bit written, the man of the day count, it does not know when are over. Every day, every hour, every minute, the last change us (who say death) is bringing near, when the soul gross, subtle and causal bodies are nomadic in Boards above left. This body of work is Earth. It can act as the organism, the human identity of the owner may be promiscuity. The fear before the end of the body did not achieve your ideal man would run abortive birth, man imposes on charity. Jananna not force yourself to stay in the night-day sins, is to kill yourself. identifies the owner. Thus, he is survived by Ymduton hand the misery. Who do not fear God, then there is always the fear of Vital head.
Maya's influence is strong. Moments as though the world is changing moment, it is not anything stable or harmonious, it is false to the truth on all our minds, continual and seemingly irrevocable. Only moments to consider whether the intelligence world to take false values, but does not mind. death and sorrow are made public in the next world, is looking to learn and that they seek to overcome. His expression (love) is created and recognizes his beloved dictate.

प्रत्येक जीव स्वास-ग्रास लिखा कर आता है,  इनसान के दिन गिनती के हैं, यह पता नहीं कि कब पूरे हो जायें । हरेक दिन, हर घण्टा, हरेक मिनिट हमें उस अंतिम परिवर्तन (जिसको मौत कहते हैं) के पास ला रहा है, जिसके आने पर आत्मा स्थूल, सूक्ष्म और कारण शरीर छोड़ कर ऊपर के मण्डलों में विचरती है । यह शरीर कर्म की धरती है । इसमें ही जीव कर्म कर सकता है, इसमें मनुष्य अपनी पहचान कर मालिक से अभेद हो सकता है । यह डर है कि देह के अन्त होने से पहले यदि अपने आदर्श की प्राप्ति नहीं हुई तो मनुष्य जन्म निष्फल चला जाएगा, मनुष्य को परमार्थ की तरफ लगाता है । अपने आपको न जानंना और रात-दिन पापों में प्रवृत्त रहना, अपने आप का घात करना है । अपने आप को न पहचान कर अपने आप का घात करने का भय, इसी मनुष्य जीवन में मालिक की प्राप्ति से वंचित रह जाने का भय और परिपूर्ण मालिक का भय जिस मन में बस गया, वह इसको दूर करने के लिए यत्न करता है और अपने आप को और मालिक को पहचानता है । इस प्रकार वह यमदूतों के हाथ होने वाली दुर्गति से बच जाता है । जिसको परमात्मा का डर नहीं, उसके सिर पर जन्म-मरण का डर सदा बना रहता है । 

माया का प्रभाव ज़बरदस्त है । संसार मानो क्षण- क्षण बदल रहा है, इसमें कोई भी वस्तु स्थिर या एकरस नहीं, यह असत्य है, पर सब कुछ हमारे मन को सत्य, नित्य और अटल प्रतीत होता है । विचार करने से बुद्धि चाहे क्षण-मात्र के लिए संसार को असत्य मान भी ले, पर मन नहीं मानता । मालिक की अपार कृपा से जब सतगुरु का मिलाप हो जाये और जीव उनकी संगति में रंग जाये तो माया का पर्दा कुछ ढीला हो जाने के कारण , मनुष्य को यह जगत असत्य मालूम होने लगता है और वह इन कारणों को, जिनसे कि जीव और आत्मा का घात होता है और लोक-परलोक के दुःख बनते हैं, जानने लग जाता है और उनको दूर करने का यत्न करता है । उसका भाव (प्रेम) बन जाता है और वह अपने प्रियतम के हुक्म को पहचानता है । 

No comments:

Post a Comment