Thursday, 3 April 2014

यह मंत्र केवल शादी शुदा लोगो को ही लाभ देता है।

मंत्र महायोग की शक्तिशाली दुनिया मे मंत्र की वो शक्ति अनुभव कर सकते है जिस से टूटता हुआ घर,दिल व समाज ये सब बच सकते है 

इस मंत्र के चमत्‍कार से घर मे सुख और आनंद हो जाता है और आनंद की दात्री होती है घर की स्त्री अर्थात यदि घर मे पत्नी कलह करती हो या बार बार मायके जा कर बैठती हो या तलाक की बात करती हो या फिर पति को पत्नी अपेक्षित सहयोग ना मिलता हो to इस मंत्र का प्रयोग आवश्याही आपके लिये सफल सीध होगा।

मंत्र 

मोहिनी माता भूत पिता भूत सिर बेताल उढ़ ए काली.............को जा लाग

एसी जाके लाग ..........को लग जाये हमारी मुहबत की आग

न खड़े सुख ना लेटे सुख न सोते सुख 

सिन्दूर चढ़ाऔं मंगलवार कभी ना छोड़े हमारा ख्याल।

जब तक ना देखे हमारा मुख काया तड़प तड़प मर जाये

चलो मंत्र फुरो वाचा दिखाओ रे शब्द अपने गुरू के इलम का तमाशा

खाली जगह पर उस स्त्री का नाम ले जिसको आप वश मे करना चाहते हैं

यह मंत्र केवल शादी शुदा लोगो को ही लाभ देता है।

No comments:

Post a Comment