Monday 17 November 2014

मेरा स्पर्श किये बिना कोई इस लोक से न जाय, ऐसी मर्यादा हैं

ध्रुव जब सब कुछ छोड़कर चल पड़े, तब उन्हें मार्ग में नारदजी मिले। देवर्षि ने धु्रव को समझाकर उन्हें लोभ और भय दिखलाकर लौटाना चाहा किंतु उनकी दृढ़ निष्ठा और निश्चय देखकर द्वादशाक्षर मन्त्र: " ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" की दीक्षा दी और भगवान की पूजा तथा ध्यान - विधि बताकर यमुनातट पर मधुवन में जाने का आदेश दिया ।

ध्रुव को भेजकर नारदजी महाराज उत्तानपाद के पास आये। राजा ने जब से सुना था कि धु्रव वन चले गये, तब से वे अत्यन्त चिन्तित थे। अपने व्यवहार पर उन्हे बड़ी ग्लानि हो रही थी। देवर्षि ने आश्वास ने देकर शान्त किया

भगवत प्राप्ति में ध्रुव को तनिक भी सन्देह नहीं था। वे मधुवन में यमुनातट पर पहुँचे। श्री कालिन्दी के पापहारी प्रवाह में स्नान करके जो कुछ फल - पुष्प मिल जाता, उससे भगवान की पूजा करते हुए वे नारदजी से प्राप्त द्वादशाक्षर मन्त्र का अखण्ड जप करने लगे।

पहले महीने तीन दिन उपवास करके, चैथे दिन कैथ और बेर खा लिया करते थे। दूसरे महीने में सप्ताह में एक बार वृक्ष से स्वयं टूटकर गिरे पत्ते या सूखे तृण का भोजन करके ध्रुव भगवान के ध्यान में तन्मय रहने लगे। तीसरे महीने नौ दिन बीत जाने पर केवल एक बार वे जल पीते थे। चैथे महीने तो बारह दिन पर एक बार वायु - भोजन करना प्रारम्भ कर दिया उन्होंने और पाँचवें महीने में श्वास लेना भी छोड़ दिया। प्राण को वश में करके भगवान का ध्यान करते हुए पाँच वर्ष के बालक ध्रुव एक पैर से निश्चल खड़े रहने लगे। पाँच वर्ष के बालक ध्रुव ने समस्त लोकों के आधार, समस्त तत्त्वों के अधिष्ठान भगवान को हदय में स्थिर रुप से धारण कर लिया था । वे भगवन्मय हो गये थे।

जब वे एक पैर बदलकर दूसरा रखते, तब उनके भार से पृथ्वी जल में नौका की भाँति डगमगाने लगती थी । उनके श्वास न लेने से तीनों लोकों के प्राणियों का श्वास बंद होने लगा । श्वासरोध से पीडि़त देवता भगवान की शरण में गये।
भगवान ने देवताओं को आश्वासन दिया - "बालक ध्रुव सम्पूर्ण रुप से मुझमें चित्त लगाकर प्राण रोके हुए है, अतः उसके प्राणायाम से ही आप सबका श्वास रुका है।
अब मैं जाकर उसे इस तप से निवृन करुँगा।" भगवान् गरुड़ पर बैठकर ध्रुव के पास आये किंतु ध्रुव इतने तन्मय होकर ध्यान कर रहे थे कि उन्हें कुछ भी पत्ता नहीं लगा ।

श्री हरि ने अपना स्वरुप ध्रुव के हदय में से अन्तर्हित कर दिया । हदय में भगवान का दर्शन न पाकर व्याकुल होकर जब ध्रुव ने नेत्र खोले तो अनन्त - सौन्दर्य - माधुर्य धाम भगवान को सामने देखकर उनके आनन्द की सीमा नहीं रही। हाथ जोड़कर वे भगवान की स्तुति करने के लिये उत्सुक हुए पर क्या स्तुति करें, यह समझ ही न सके। दयामय प्रभु ने धु्रव की उत्कण्ठा देखी। अपने निखिल - श्रुतिरुप शङ्ख से बालक के कपोल को उन्होंने छू दिया। बस, उसी क्षण धु्रव के हदय में तत्त्वज्ञान का प्रकाश हो गया। वे सम्पूर्ण विद्याओं से सम्पन्न हो गये। बड़े प्रेम से बड़ी ही भावपूर्ण स्तुति की उन्होंने।

भगवान ने ध्रुव को वरदान देते हुए कहा -"हे राजकुमार! मैं तेरे अन्तः करण की बात को जानता हूँ। तेरी सभी इच्छायें पूर्ण होंगी। तेरी भक्ति से प्रसन्न होकर मैं तुझे वह लोक प्रदान करता हूँ जिसके चारों ओर ज्योतिषचक्र घूमता रहता है तथा जिसके आधार पर यह सारे ग्रह नक्षत्र घूमते हैं। प्रलयकाल में भी जिसका नाश नहीं होता। सप्तर्षि भी नक्षत्रों के साथ जिसकी प्रदक्षिणा करते रहते हैं। तेरे नाम पर वह लोक ध्रुवलोक कहलायेगा। इस लोक में छत्तीस सहस्त्र वर्ष तक तू पृथ्वी का शासन करेगा। तेरा भाई उत्तम शिकार में यक्षों के द्वारा मारा जायेगा और उसकी माता सुरुचि पुत्र विरह के कारण दावानल में भस्म हो जावेगी। समस्त प्रकार के सर्वोत्तम ऐश्वर्य भोग कर अन्त समय में तू मेरे लोक को प्राप्त करेगा।"
इस प्रकार वरदान देकर भगवान् अन्तर्धान हो गये।


भगवान के सच्चे भक्त अपने स्वामी से उनके अतिरिक्त और कुछ नहीं माँगते। ध्रुव को भगवान के अन्तर्धान होने पर बड़ा खेद हुआ । वे मन - ही - मन कहने लगे - "मेरी बहिमुखता कितनी बड़ी है, मैं कितना मन्दभाग्य हूँ कि संसारचक्र को सर्वथा समाप्त कर देने वाले श्रीनारायण के चरणों को प्राप्त करके भी मैंने उनसे केवल नश्वर भोग माँगे। अवश्य ही असहिष्णु देवताओं ने मेरी बुद्धि में भ्रम उत्पन्न कर दिया था।जगदात्मा, परम दुर्लभ, भवभयहारी भगवान को तप से प्रसन्न करके भी मैंने संसार - संसार का ही भोग ( ध्रुवपद ) माँगा । मैं कितना अभागा हूँ ।" इस प्रकार अपने को धिक्कारते हुए वे धर को लौटे।

जो भगवान की ओर लग जाता है, उसकी सभी प्रतिकूलताएँ अनुकूलता में बदल जाती हैं। जिस पर वे निखिलात्मा भगवान् प्रसन्न हो जाते हैं, उस पर सभी प्राणी प्रसन्न हो जाते हैं। सभी उसका आदर करते हैं । शत्रु भी शत्रुता छोड़कर उसके मित्र बन जाते हैं।

ध्रुव के वन जाते ही महाराज उत्तानपाद के हदय में बड़ा भारी परिवर्तन हो गया। वे पुत्र के अनुराग से व्याकुल हो गये। वे ध्रुव की माता का बहुत अधिक सम्मान करने लगे। जब उन्हें ध्रुव के लौटने का समाचार मिला, तब उनके हर्ष का पार न रहा । बड़े उत्साह से बाजे- गाजे से हाथियों को सजाकर रानियों, मन्त्रियों, ब्राह्मणों के साथ वे पुत्र को आगे लेने गये।

कुछ दिनों के पीछे महाराज को वैराग्य हो गया। ध्रुव का उन्होंने राज्याभिषेक कर दिया और स्वयं भगवान का भजन करने तपोवन चले गये। भोगों से विरक्त होकर, चित्त को भगवान में लगाये हुए दीर्घकाल तक ध्रुव ने राज्य किया। अन्त में वे सम्पूर्ण भूमण्डल के अधिपति भोगों से विरक्त होकर बदरिकाश्रम पहुँचे। उसी समय दिव्य विमान आया। विमान के साथ भगवान के पार्षद भी आये।

उसी समय वहाँ मृत्युदेवता आये। मृत्यु ने कहा - " मेरा स्पर्श किये बिना कोई इस लोक से न जाय, ऐसी मर्यादा हैं।" ध्रुव ने उन मृत्युदेव के मस्तक पर पैर रखा और विमान पर चढ़ गये। भगवान के भक्तों का चरण - स्पर्श पाकर मृत्युदेव भी धन्य होते हैं। विमान में जाते हुए ध्रुव ने अपनी माता का स्मरण किया। भगवान के पार्षदों ने आगे- आगे विमान से जाती सुनीति देवी को दिखाया । ऐसे पुत्र की जननी धन्य है। भगवदभक्त अपने पूरे कुल को तार देता है! ध्रुव आज भी अपने अविचल धाम में भगवान का भजन करते निवास करते हैं।
ध्रुव तारा उनका वही ज्योतिर्मय धाम है ।

If you leave everything on the pole, then Nardji he met along the way. Speak to the Pole Diklakr devarsi greed and fear them but wanted to return to see his steadfast loyalty and determination Dwadshakshr mantra: "Namo Bgwate Vasudeway" ordained of God worship and meditation - a method known as a Ymunatt ordered the Madhu Forest.

Uttanpad Nardji chef came to sending pole. One went to the king had heard the poles, since they were very anxious. He was great guilt over his behavior. Be comforted by the rituals of the Aswas

Bhagwat was no doubt at all in achieving pole. They arrived at Ymunatt in Madhu Forest. Mr. kalindi bathing in the stream piacular whatever fruit - Flower gets her from the worship of God while they Nardji continuous chanting of mantra began Dwadshakshr.

Three days after the first month of fasting, Cathe day were Keith and ate plum. In the second month, once a week broke loose themselves from tree leaves or dried grass in the rapt attention of the living God by feeding pole. Nine days after the third month, once they drank water. Cathe twelve months then once on day air - he started eating and stopped breathing in the fifth month. Life by capturing the attention of the Lord of the five-year-old boy to stand still has one foot pole. Based on the five-year-old boy Dhruv all worlds, all elements of the installation Hday God assumed statically. They were Bgvnmay.

Second, when they are changing a leg, then load them into the earth, the water seemed to waver like a boat. Beings of the three worlds by taking his breath began to stop breathing. Were suffering from respiratory failure in the shelter of the Lord God.
God assured the gods - "Tad Pole overall life Holding me, pay attention, so he stopped breathing pranayama is only for you all.
Now I'll go Nivrin of her tenacity. "Lord Garuda came to sit on the pole pole but was so rapt attention and that they did not address anything.

Mr. Hari was latent in his character Hday pole. Hday not find God in the philosophy of the pole, the eye-opening so distraught eternal - Beauty - melody Dham their joy in the face of God is not the limit. Eager to praise God with folded hands on the praise, it can not understand. Pole merciful God saw the drive. Your Nikhil - Srutirup Sdark he has touched the boy's cheek. That was the light of philosophy at the moment Hday of poles. They were held in all disciplines. He praised the great love moving large.

God blesses the pole and said - "O son! I know your inner conscience thing. Thy will complete all wishes. Your devotion jauntily I'll offer you the public and which revolves around which Jyotisckr based on all the planets revolve constellation. Holocaust is not even the decimation. dipper who walk around with the stars live. your name Dhruvlok be called the public. the public in the thirty-six thousand years you will rule the earth. thine brother and her mother would be killed by hunting flair Yakashyas son Javegi separation consume the forest fire. in the end all kinds are best Aishwarya enjoyment you will get my folk. "
Disappearance were blessed by the Lord.


His true prophet of God is nothing more than ask his master. After the disappearance of God has great regret pole. The mind - the - mind saying - "How old is my Bhimukta, I'm so hapless that end downright Srinarayan Snsarckr by achieving the steps I asked him the mortal pleasures. Of course, in my mind of the gods intolerant Thaljagdatma caused some confusion, ultimate rare, Bvbyhari pleased God by the tenacity I worlds - the world of indulgence (Dhruvpd) asked for. I am so unlucky. "Thus, he disguises himself returned to boos.

Whatever it takes to God, in all his contradictions conformation change. Nikilatma God on which they are happy, that all beings are happy. All his honor. Except enemy hostilities become his friend.

At one pole are Hday massive transformation of the chef was Uttanpad. They were distraught son fondly. They were highly regarded pole mother. When he got the news of the return of the pole, his joy was not over. Garnish with great enthusiasm Baje- elephants from fledged queens, ministers, the son of Brahmins were taking forward.

The quietness is a few days behind the chef. He was anointed by God himself in pole and went to worship Tapovan. Disgusted with the pleasures, the mind of God by wearing long pole to the state. Finally, they reached the entire globe Bdrikashram disgusted by the governor pleasures. At the same time came the spiritual plane. The councilor also came with the plane God.

At the same time there came Mrityudewata. Death said - "I should not be touched without any of the public, such as dignity." Pole set foot on the head of the suffering, and get on the plane. Step devotees of God - Touch of Death, there are also blessed. His mother recalled walking to the plane pole. Councillors of God goes forth Suniti Devi showed the aircraft. Blessed be the mother of a son. Bgvdbkt gives his entire total wire! Pole still worship God in their everyday lives are motionless.
Polaris is the same enlightened Dham.


No comments:

Post a Comment