Thursday 27 November 2014

मेरे यह लोक और परलोक दोनों सुधर जायें I Improving both the public and otherworldly me go I

महाभारत के शांतिपर्व में एक कथा है---राजर्षि भीष्म वाण शैया पर पड़े मृत्यु की बाट जोह रहे थे उस समय महाराजा युधिष्ठिर अपने भाइयों और भगवान कृष्ण के साथ उनके दर्शनों को पहुँचे I आज्ञा पाकर युधिष्ठिर ने पूछा– दादा, धर्म का मार्ग बड़ा ही विस्तीर्ण है और फिर उस पर भी उसमे अगणित शाखायें हैं, इनमे किसको आप श्रेष्ठ, सुगम और प्रधान मानते हैं उसी का मुझे उपदेश दें ताकि उस पर चलकर मेरे यह लोक और परलोक दोनों सुधर जायें I
इस पर भीष्म जी बोले---“सारे धर्मों से उत्तम फल देने वाली माता पिता और गुरु की भक्ति है I मैं सब प्रकार की पूजाओं से इनकी सेवा को बड़ा मानता हूँ I इस व्रत का पालन करने वाला मनुष्य संसार में भी यश का भागी बनता है और पुण्य लोकों पर भी विजय प्राप्त करता है I माता-पिता और गुरु जिस बात की आज्ञा दे उसे बिना सोचे विचारे पालन कर डालना चाहिए I क्योंकि वह तुम्हारे अहित की बात कह ही नहीं सकते I जिस काम को उनकी आज्ञा हो वह धर्म ही है चाहे शास्त्र उसकी आज्ञा दे रहा हो या नहीं, ऐसा निश्चय रखना चाहिये I”
तरवर, सरवर, संत जन, चौथे बरसे मेह I
परमारथ के कारने, चारौं धारे देह I I
“माता-पिता और गुरु---ये ही तीनों लोक हैं, ये ही तीनों आश्रम हैं, ये ही तीनों वेद हैं, ये ही यज्ञ की तीन अग्नियाँ हैं I जो इनकी सेवा में भूल नहीं करता वह तीनों लोकों को जीत लेता है I पिता की सेवा से इस लोक को, माता की सेवा से परलोक को और गुरु की सेवा से परब्रह्म लोक को मनुष्य प्राप्त होता है I ऐसा करने से यश, परम कल्याण और महान् फल देने वाले धर्म का पालन होता है I”
जहां तक बन सके इनकी आज्ञा का कभी उल्लंघन न करे I इनको भोजन कराके स्वयं भोजन करे I उनको कभी भी दोष से न देखे, सदा उनकी सेवा के लिए तैयार रहे जिसने इनका आदर कर लिया उसने मानों सारे संसार का आदर कर लिया और जिसके द्वारा इनका अनादर हुआ उसके सम्पूर्ण शुभ कर्मों पर पानी फिर गया I ऐसे सम्मान न करने वाले मनुष्य के इहलोक और परलोक दोनों बिगड़ जाते हैं I
“गुरु भी कई प्रकार के होते हैं---एक दीक्षा गुरु या कुल गुरु होता है जो उपनयन (जनेऊ) संस्कार कराके मंत्र दीक्षा देता है, दूसरा विद्यागुरु होता है जो शास्त्र पढ़ा के विद्वान बनाता है, इन दोनों से माता-पिता का दर्जा बहुत ऊंचा है I माता का महत्त्व पिता से भी बढ़ के माना गया है, उसके समान किसी का गौरव नहीं है, पुत्र के लिये वह सारे संसार से ऊंची है जो पुत्र उसका आशीर्वाद नहीं लेता वह चाहे जितना तप करे, चाहे जितना दान करे और चाहे सहस्त्रों अश्वमेघ यज्ञ कर डाले कभी उसका कल्याण नहीं होता I भगवान सदा उससे अप्रसन्न रहते हैं I”
“परन्तु युधिष्ठिर, मेरा विश्वास ऐसा है कि गुरु का दर्जा माता-पिता से भी बढ़कर है I माता-पिता तो इस भौतिक शरीर को जन्म देते हैं, बचपन में इसकी रक्षा करते हैं पर गुरु तो उस दिव्य आत्म तत्व का ज्ञान देते हैं कि जिससे जन्म-मरण से छुटकारा ही मिल जाता है, कोई दुःख, कोई विपदा वहाँ रहती ही नहीं I माता-पिता से यदि कोई अपराध भी हो जाय तो भी उनको दुतकारना नहीं चाहिए, उन्हें त्यागना नहीं चाहिये, सेवा और प्रतिष्ठा से मुँह नहीं मोड़ना चाहिए I”
“माता-पिता और गुरु का कभी अपमान न करे, उनकी निंदा न करे न सुने I मन या कर्म से माता-पिता और गुरु से द्रोह करने वाले महान् पापी नर्क भोगते हैं I उनका उद्धार कभी किसी काल में नहीं होता I कृतघ्न मनुष्य के लिये हमने कोई प्रायश्चित ही नहीं सुना I माता-पिता के द्वारा पालन-पोषण होकर बड़े हो जाने पर जो उनका पालन-पोषण नहीं करते, स्त्री के कहने से या किसी दूसरे कारण से उन्हें दुखी रखते हैं वह कभी फलते-फूलते नहीं और आगे उनकी सन्तान भी उन्हें ऐसा ही तंग करती है, इसलिये इन तीनों की सेवा ही सबसे बढ़िया धर्म है, इससे बढ़के और कोई साधन नहीं है I” यह भीष्म जी ने युधिष्ठिर को उपदेश किया 


Shanti Parva of the Mahabharata is a story of death await --- Rajrishi Bhishma was lying on beds sagitta Maharaja Yudhisthira that time with my brothers and their visions of Lord Krishna arrived I asked his grandfather commanded there Yudhisthira, the path of righteousness large it is roomy and then him on innumerable branches, these whom you superior, smooth and intensive teaching so that I believe that me on the same otherworldly both the public and I go to improve
Bhishma G said it --- "Best of all religions is the fruit devotion to parents and master all the pujas, their service I grow up I'll admit that I follow the fasting person liable to fame in the world and virtue is made conquering worlds I give permission to speak to her parents and master the following should be put offhand I can not say it's because he's your evil things that I have commanded that his religion his command is the same whether or not science, it must surely I "
Trvr, Sarwar, Saint Jan, fourth lashed Meh I
Prmarth the Kearney, Charun Running Body II
"Parents and master --- these are the three worlds, these are the three pilgrimage, these are the three Vedas, the three fires of the sacrifice that I do not forget that their service conquers the three worlds I father's service to the public, the mother of the other world to serve the master of the service I receive the Spirit to do so by public renown man, the ultimate welfare and great fruit is religion that I "
As far as possible, they do not violate the commandment I never confirm them food to eat themselves to blame I have ever seen them, are always ready for their service which they have to respect and which he has to respect the values of the world the disrespect to him, all deeds, I dashed to the dignity of human beings on earth and otherworldly I both get worse
"There are too many types --- guru guru or the guru who is an initiation Upanayana (sacred thread) ceremony is doing the mantra initiation, which is the second Vidyaguru read scripture scholar, makes the parents of these two and it does not find good Shstron ashwamedh I never conducted a sacrifice to God are always happy with it I "
"But Yudhisthira, I believe that it is more than I master status parents parents give birth to the physical body, to protect childhood knowledge of the master element that give the divine self get rid of the birth and death, no sorrow, no calamity not stay there I should be a crime if parents do not even get a kick out of them, they should not have to give, not to turn away from the service and reputation should I "
"Do not ever insult parents and mentor, listen I do not condemn the mind or action against the parents and to master the great sinner who suffer hell I would not deliver them in time I ever ungrateful humans we have not heard any atonement for I raised by parents who raised and do not grow up, woman or another reason to say that they are unhappy not thrive ever further his son is also so tight, so these three great religions of the service is the best, it has no means Bdhke and I "I taught it to Yudhisthira Bhishma Singh

No comments:

Post a Comment