Friday 14 November 2014

मनुष्य केवल मात्र जड़ -पदार्थ नहीं बल्कि एक शक्ति का स्रोत है


` महर्षि दयानंद , जिनका नाम मूल शंकर था , उन्होंने धर्मशास्त्रो का , वेदों का काफी अध्ययन किया | एक दिन उन्होंने सुना कि एक अंधा आदमी है जो पूर्ण गुरु है और जो उन्हें आत्मा का ज्ञान प्रदान कर सकता है | तब वे स्वामी बिरजानंद जी के पास जाते है | रात्रि का समय हो गया था , दरवाजा बंद था | जब दरवाजा खटखटाते है तो अन्दर से आवाज़ आती है कि कौन है ? कहा महाराज ! अगर मुझे यही पता होता कि '' मै कौन हु '' तो मै आपके दरवाजे पर नहीं आता | मै नहीं जनता कि '' मै कौन हु '' और इसलिए आपके चरणों में आया हु कि आप मुझे जना दे कि वास्तव में मै ''मै क्या हूँ '' | तब गुरु महाराज जी ने उन्हें अन्दर आ जाने कि आज्ञा दी और बाद में गुरु महाराज कि सेवा कर उन्होंने आत्मज्ञान कि प्राप्ति कि |
` आज जब हम अपने शरीर को देखते है तो यही कहते है कि यह हमारा जो शरीर है यह केवल हाड़-मांस का एक पुतला है | विज्ञान ने भी बहुत- कुछ अनुसंधान करके अपना निष्कर्ष दे दिया है कि मनुष्य क्या है ? उसका कहना है कि इसमें कुछ रसायनिक पदार्थ  है और इसके अन्दर एक शक्तिशाली मोटर  लगी है जिसे दिल कहते है ; तथा हमारे मस्तिष्क को उन्होंने एक कंप्यूटर कि उपमा दी जो कि हमारे के सारे पुर्जों को नियंत्रित करता है | इस प्रकार वैज्ञानिकों का दृष्टिकोण है कि मनुष्य केवलमात्र एक मशीन कि भांति है जिसमे अनेक प्रकार के कल -पुर्जे लगे हुए है |
` परन्तु वास्तव में , मनुष्य केवल मात्र जड़ -पदार्थ नहीं बल्कि एक शक्ति का स्रोत है जिसे '' आत्मा '' कहा गया जो कि इस भौतिक जगत से परे कि चीज है , जिसे पराभौतिक तत्व  कहा गया | इस पराभौतिक तत्व को जानने के लिए हमें अध्यात्मिक पुरुषों कि शरण में जाना होंगा जो कि हमें आत्मज्ञान प्रदान कर यह जाना दे कि सचमुच में ''हम क्या है'' |
`Maharishi Dayanand, whose name was originally Shankar, he Dharmshastro of considerable study of the Vedas | One day he heard a blind man who is full master and who can provide knowledge of the soul | Then they Birjanand Swami Ji go to | was night time, the door was locked | knock on the door from the inside, that's who hears? The chef! If I had known that the 'Who Did I' so I do not to your door | I would not be the 'Who Did I' and so come to your feet Did you give me that I fall 'What am I '' | the Guru Maharaji that allowed them to come in, and then the realization of enlightenment that he is the master chef service |
`Today, when we see our bodies, what we have to say that it's just skin and bones of the body is a mannequin | science by many, and some research has given his conclusion that man is? It says that there is some chemical and a powerful motor is inside the heart is called; And cons of our brain that we had a computer that controls all components | This is the view of scientists that man is like a machine with a variety Kevlmatr engaged yesterday -purje |

`But in fact, the man with only a power source but not the root -pdartha the 'soul', which states that something beyond the material world, which was a metaphysical element | learn the metaphysical element spiritual men that provide shelter, it shall be that which we give enlightenment literally 'what we do' '|

No comments:

Post a Comment