Sunday 23 November 2014

एक ही आश्रय। हरि शरणं ! श्री हरि शरणं। The only shelter. Hari Srnn! Mr. Hari Srnn.

श्रीहरि की कृपा तो सब पर समान रुप से अनवरत बरसती ही रहती है परन्तु इस पर चिंतन कौन करता है? क्रूर डाकू रत्नाकर के पास श्रीहरि कृपा से सप्तऋषी आते हैं और वर्षों तक दुष्कर्म में लिप्त रहने वाले डाकू का कुछ घड़ी में ह्रदय-परिवर्तन हो जाता है और सत्संग-रुपी अग्नि में डाकू रत्नाकर के सारे पाप-कर्म नष्ट हो जाते हैं और जन्म होता है वाल्मीकि का ! कभी अपने कृत्यों के बारे में, उनके परिणाम के बारे में चिंतन ही नहीं किया। नेत्रों के सामने से अंधकार छट गया और सृष्टी होती है मर्यादा-पुरुषोत्तम श्रीरामजी के चरित्र के वर्णन के महाकाव्य से ! अत्यन्त क्रूर डाकू अंगुलिमाल, जो गले में काटी गयी उँगलियों की माला धारण करता है। ऐसा आतंक कि लोग उस जंगल से नहीं गुजरते और लाख रोकने पर भी उसके पास पहुँचते है बुद्ध ! आश्चर्य-चकित है अंगुलिमाल ! कौन है ये? जिसे भय नहीं लगता? कुछ पलों को ठहर गया अंगुलिमाल; उतर गया अपने भीतर। बुद्ध के अभय से अंगुलिमाल भयभीत है और तलवार उसने उनके चरणों में डाल दी है। कहाँ गया अंगुलिमाल ! बुद्ध के विहार में निवास करते एक भिक्षु को यह विस्मरण हो चुका है। वह शरण में है; बुद्ध की शरण में है। अत्यन्त क्रूर महत्वाकांक्षी सम्राट अशोक ! समस्त संसार को अपने अधीन करने की एकमात्र इच्छा ! और उसके लिये किसी भी सीमा तक कि क्रूरता को तत्पर ! कलिंग-युद्ध ! और उस युद्ध-भूमि में बहती शोणित की नदी के एक किनारे पर एक क्रूर महत्वाकांक्षी सम्राट क्रूरता की अंतिम साँसे गिन रहा है; अश्रु-जल से उसके वस्त्र भीग गये हैं, वह घुटनों के बल बैठा है, आकाश की ओर उसकी दृष्टि है। नहीं, अब और नहीं ! हे प्रभु ! इसका प्रायश्चित कैसे होगा? और ऐसे क्रूर का जब ह्रदय-परिवर्तन होता है तो जन्म होता है शांति-दूत सम्राट अशोक का ! जो समस्त विश्व में शांति का संदेश फ़ैलाते है। एक ही उद्देश्य, शांति-सौहार्द और सबको सुखी रखने की कामना। 
लौकिक दृष्टि से बुरे से बुरे व्यक्ति में भी सज्जनता की संभावना छुपी रहती है क्योंकि गुण-दोषों के कारण ही तो हमारा जन्म हुआ है। गुण-दोषों के बीज हमारे अंदर विधमान हैं और उपयुक्त परिस्थिति मिलते ही फ़ूट पड़ते हैं। जो जितना अधिक दुर्जन दिखायी देता है, उतनी ही उसके परिवर्तन की संभावनायें प्रबल हो जाती हैं। प्रत्येक घर से प्रतिदिन कचरा निकलता है और उसे उसे एक स्थान पर एकत्रित कर दिया जाता है और जब वह कुछ सूख जाता है तो उसे अग्नि द्वारा नष्ट कर दिया जाता है।
कचरे का ढेर जितना बड़ा होगा; उतनी ही संभावनायें प्रबल हो जायेंगी कि संभव है उसे आज ही अग्नि द्वारा नष्ट कर दिया जाये। यह इसलिये कि उसमें एक ही दोष की पराकाष्ठा है। इसके विपरीत सज्जन/साधु को प्रत्येक क्षण सावधान रहने की आवश्यकता होती है क्योंकि न जाने कौन से क्षण किसी कामना का उदय हो जाये और स्थिति बदल जाये। कब "मैं" सिर उठा ले। अपनी आत्मा को कुतर्कों द्वारा चुप कराते हुए कब पतन के मार्ग पर सरपट दौड़ पड़े। एक ही आश्रय। हरि शरणं ! श्री हरि शरणं।

Shrihari equally pleased at all but reflect upon what remains constant is that cloak? Brutal bandit Ratnakar and years to come Spthrisi shrihari pleased to indulge in rape watch heart-change some of the robber and the robber Ratnakar Discourses-rupee fire destroys all sin and born of the Valmiki! Ever about their acts, their results have not thought about. Srishti is the darkness in front of eyes and dignity-Purushottam Sriramji exemption describe the character of epic! Angulimal most brutal robber who holds a garland of fingers bitten in the neck. That people do not go to the forest and over a panic stop is also reaching out to the Buddha! Angulimal surprise-surprise is! Who is this? Do not fear? Angulimal remained some moments; Within landed. Angulimal Buddha Abbey is fearful and sword he put his feet. Where angulimal! Buddha Vihar to live a monk's forgetfulness. He is in the shelter; Buddha is in the shelter. Ashoka most brutal ambitious! Under the sole desire of the entire world! Look forward to any extent for his cruelty! Kalinga-war! And the battle-ground on one side of the river to flow Sonit a brutal cruelty ambitious emperor's last breaths counting; His clothes were drenched with tears water, she is sitting on his knee, and his vision of heaven. No, not anymore! O Lord! How will the atonement? And a change of heart is cruel when it is born, Ashoka's peace envoy! Failate message of peace to the entire world is in. The same purpose, peace-keeping harmony and wished everyone happy.
In cosmic terms worst possibility of generosity is hidden because we were born because of the merits. Vidhman merits and appropriate in our case the seeds have to meet the same foot. The more the devil appears, the more potent it becomes the possibility of change. Each household waste per day and it is a place to collect and when he locks it is destroyed by fire.
The larger the pile of garbage; Will be equally strong possibility that it is possible to be destroyed by fire today. This is because it is the culmination of the same defect. In contrast gentleman / monk requires careful because every moment who will not let the moment and the emergence of a desire to be changed. When "I" took the head. Sophistry, when your soul by making up the career path may fall. The only shelter. Hari Srnn! Mr. Hari Srnn.

No comments:

Post a Comment