Thursday 27 November 2014

मन की संकल्प शक्ति के प्रयोग से Using the resolution power of the mind

मनोबल और आत्मबल पाके जो योगी उसका दुरुपयोग करता है वह अवश्य ही मारा जाता है I
अष्ट सिद्धि नवनिद्धि लो, सब ही मोह की खान I
त्याग मोह की वासना, कहें ‘कबीर’ सुजान I I
मन की संकल्प शक्ति के प्रयोग से कोई ऐसा अलौकिक काम करके दिखाना कि जो जनता को चकित कर दे, ‘सिद्धि या करामात’ कहलाती है I शास्त्रों की भाषा में इनका नाम ही विभूतियाँ है I यह दो प्रकार की होती है एक मानसिक दूसरी आत्मिक I
मनुष्य जिस वस्तु की इच्छा लिए हुए चलता है, यदि निरंतर उसका वह उद्योग जारी रहता है तो वही वस्तु उसे प्राप्त होती है, ऐसा नियम है जो लोग सिद्धियों के लिए योग साधन करते हैं उन्हें सिद्धियाँ मिलती हैं और जो आत्मा के अथवा परमात्मा के लिए इधर लगते हैं, उन्हें आत्मा का साक्षात्कार होता है I पहली तरह के साधक ‘मानसिक योगी’ और दूसरी प्रकार के ‘आत्म योगी’ कहलाते है I मनोयोग का ही दूसरा नाम ‘आसुरी योग’ है I यह अपनी इन उभरी हुई शक्ति से जनता को कष्ट भी पहुंचा सकते है और कुछ समय के लिए उन्हें कष्टों से बचा भी सकते है I साधारण मनुष्यों को हानि व लाभ पहुंचाने की सामर्थ्य इनके अंदर आ जाती है I कुछ थोड़े से अलौकिक चमत्कार भी यह दिखा सकते है परन्तु आत्म ज्ञान व शान्ति से वह बहुत दूर रहते है I
मनोयोग से किसी कदर मन तो बलवान बनता है परन्तु आत्मा के ऊपर इस योग का कोई प्रभाव नहीं पड़ता I मनोयोगी की आत्मा हमेशा निर्बल ही रहती है I आत्मा के बलवान बनाने के लिए आत्म-योग करना लाजिमी है I मन स्वयं जड़ है, इसकी शक्तियां भी जड़ है, जब तक आत्मा इसे निज शक्ति नहीं देती तब तक यह कोई काम नहीं कर सकता I यह जब किसी काम को करने की इच्छा करता है तो आत्मा से शक्ति खींचता और उसके द्वारा अपनी मशीन को चालू करता है I विद्युत का भण्डार आत्मा है जब मन का कनेक्शन उधर जुड़ जाता है तभी विद्युत धारा उतर के मन की शक्तियों को चालु कर देती है I मन के अंदर इतनी शक्तियां है कि जिनकी शुमार नहीं की जाती है आत्मा विद्युत द्वारा जिस शक्ति को धक्का देती है वही हरकत में आ जाती है और अपना काम करने लगती है I निर्बल आत्मा का प्रवाह भी निर्बल रहता है, उसका धक्का भी हलका लगता है इससे मन की पूर्ण शक्तियां उसके द्वारा जाग्रत नहीं हो सकती, कुछ थोड़ी सी चालू हो जाती हैं इसलिये मनोयोगी निचले तबके (स्थूल लोक) के कुछ कार्य कर सकता है इससे परे सूक्ष्म भवनों में न तो उसकी पहुँच होती है और न वहाँ का ज्ञान उसे होता है I आत्म योगी सारे ब्रह्माण्ड में विचरता है I वहाँ का पूर्ण ज्ञान प्राप्त करता है, और आवश्यकता पड़ने पर वह उन सूक्ष्म और कारण के लोकों में भी मन की शक्तियों को भेज सकता है और उनसे इच्छानुसार काम ले सकता है I वह आत्मबल पाके संतुष्ट व शांत रहता है, जिन शक्तियों को मनोयोगी, बहुत कोशिश करने पर पाता है वह सब उसे सहज ही प्राप्त हो जाती है, और वह उससे भी कहीं अधिक शक्तिशाली बन जाता है I मनोयोगी प्राणमय और मनोमय लोकों तक की खबर रखता है, और वह भी अधूरी ही पूरी नहीं, आत्मयोगी विज्ञानमय और आनंदमय भवनोंओं की सैर करता हुआ वहाँ का यथार्थ ज्ञान प्राप्त कर शांत हो जाता है, जहां न भय है न शंका है, न किसी प्रकार की कमी है I आनंद है, केवल आनंद I इधर का भी मालिक और उधर का भी मालिक I इसलिये साधकों को उचित है कि आत्मयोग के द्वारा अपनी आत्मा को बलवान बनायें I माया की बेड़ियाँ काट के स्वयं मुक्त हों और दूसरे प्राणियों को मुक्ति का पथ दिखायें, इस बाहरी जगत् के मिथ्या झंझटों से अपने को बचा के कल्याण की ओर चलें और दूसरों को भी ले जायें, यही असली धर्म और मनुष्य कर्तव्य है I मानसिक योगी दूसरों के साथ क्षणिक उपकार कर सकता है, वह थोड़े काल के लिए किसी शरीरधारी का रोग हटा सकता है, उसके किसी दूसरे कष्ट का निवारण कर सकता है परन्तु इसमे दुःख से सदैव के लिए छुटकारा कहाँ मिला? अपने लिए व दूसरों के लिए ऐसा उद्योग करना चाहिए कि न दुःख रहे और न दुःख का कारण रहे, हमेशा को सुख और आनंद प्राप्त हो जाय, यही प्राणियों के साथ सच्चा उपकार है जो महापुरुषों द्वारा होता है I वह जीवों को मुक्ति दिलाने के उद्योग में लगते है उनको मुक्ति मार्ग दिखाते हैं, उस पर चलाते हैं जहां कहीं साधक में असमर्थता देखते है वहाँ अपनी आत्म-शक्ति का सहारा दे उसकी उस रुकावट को हटाते हैं I उसके मॉल-विक्षेप और आवरण को अपनी शक्ति के द्वारा दूर करते है इत्यादि I यह सब आत्मयोग के द्वारा हो सकता है, मनोयोगी इस कार्य को नहीं कर सकता I इसलिये यदि सेवा का भाव संकल्प किया है, दूसरों के साथ उपकार करने का इरादा किया है, तो ऐसा सच्चा करो, ऐसी रूहनी खिदमत करो I इसके लिए अपनी विभूतियों से काम लो, इसमे बुराई नहीं है I इसमे अपना भी कल्याण है और दूसरों का भी, परन्तु बीच में मत अटके रहो I सिद्धियों से काम लेने का निषेध संसारी कामों के लिए है, महापुरुषों की सिद्धियाँ लोक दिखावे को नहीं बल्कि परमार्थ के लिए होती है इसको बुरा नहीं समझते I


Morale and self-Pake which is not a yogi is that I definitely hit
Take Ashta Nvniddhi accomplishment, all mine, I just love
Sacrifice of love, lust say 'Kabir' Suzanne II
The use of any supernatural power of the mind to deliver resolution that might surprise people, "accomplishment or trick" I called his name in the language of the Scriptures is the luminaries I have two types of mental other psychic I
The man who does the will of the object, if the industry continues the same thing constant is received, this rule means that people do yoga for attainments Siddhiya get them, and for the spirit or divine look here, I would interview them first kind of soul-seeker 'mental Yogi "and other forms of" self Yogi "I studiously just another name is called' demoniac Yoga is power I raised it from these people I live far away
But partly it is studiously mind strong spirit I Mnoyogi no effect on the spirit of the yoga is weak, I always strong spirit of self-yoga is bound to make themselves feel like I have roots, its powers the root, until the soul it does not own power can not do it until I have the desire to work when the power of the Spirit draws and then I turn on the power of your machine stores the Spirit then there is the connection of the mind joins the powers of the mind of the current off your trigger such powers I have in mind is not one whose soul is electricity by pushing the power that goes into action I feel my work is too weak flow of spirit is weak, the push to find the light can not be awakened by his full powers of the mind, so some are a little on the lower strata Mnoyogi (macro folk) This may work in some of the buildings is not beyond his reach is subtle and it's not there, I know I there is self yogi Vichrta full knowledge of all the universe receives, and if necessary, those subtle and in the realms of the powers of the mind to work the way you want them to be and I can send the self-satisfied and calm Pake, who Mnoyogi powers, he finds a lot to try to get it is comfortable, and it becomes all the more powerful by the news is I Mnoyogi Pranmay and Manomaya worlds, and he is not even half full, Atmyogi Vigyanmay engaging and delightful walks Bvnonon goes down there to get the real sense, where is neither fear nor doubt, I enjoy the lack of rough, I only enjoy here and there's also the owner of the owner I disciples therefore appropriate that I make Atmyog Maya Muscle cuffs by cutting your soul could do, he may temporarily remove a corporeal disease, but it can prevent another suffered heavily in it where ever got rid of? For yourself and for others that do not hurt the industry and should not cause pain, always a pleasure to receive, being truthful with the creatures I favor is that the organisms liberate men by industry they seem to show the discharge path, given the inability of the seeker is run wherever there to support their self-power interruption remove her that I cover the mall madness and their power is by far the more I may by all Atmyog, so if I can not do this work Mnoyogi sense of service has resolution is intended to favor with others, do so true, for I own that do attend Ruhni Members take it, It is not evil ones I own the welfare of others, but not stuck in the middle to keep the prohibition of work worldly attainments I have to work, but not of great men Siddhiya public appearances for charity I understand that it's not bad

No comments:

Post a Comment