Tuesday 28 October 2014

धैर्य से प्राप्त विश्वास ही निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाता है

भगवान चैतन्य महाप्रभु के लिए भगवद-भजन ही सर्वस्व था। वे नृत्य करते हुए कीर्तन करते और मग्न रहते थे। उन्हें भौतिक दुिनया के लोगों से सरोकार नहीं रहता था और इसी कारण उनके जान-पहचान का दायरा सीमित था। बात उन दिनों की है जब चैतन्य महाप्रभु श्रीवास पंडित के आवास में रहते थे। श्रीवास पंडित के आंगन में उनका नृत्य-कीर्तन चलता रहता। श्रीवास पंडित के घर के सारे सदस्य और नौकर-चाकर चैतन्य महाप्रभु को जानते थे और उनके प्रति श्रद्धा-भाव रखते थे, किंतु महाप्रभु कभी आगे रहकर किसी से बातचीत नहीं करते थे। वहीं पर एक सेविका काम करती थीं, जो चैतन्य महाप्रभु के लिए प्रतिदिन जल लेकर आती थी। महाप्रभु ने तो कभी उस पर ध्यान नहीं दिया, किंतु वह उनके प्रति अत्यंत श्रद्धा-भाव से भरी हुई थी और सोचती थी कभी तो भगवान उसे आशीष देंगे। उसकी सेवा तो साधारण थी, किंतु धैर्य अटल था और इस कारण विश्वास भी प्रबल था। अंतत: एक दिन महाप्रभु को बहुत गर्मी लगने लगी और उन्होंने स्नान करने की इच्छा प्रकट की। तब उपस्थित भक्तों ने उसी सेविका को जल लाने के लिए कहा। वह दौड़-दौड़कर अनेक घड़े भरकर लाई और फिर श्रीवास आंगन में भक्तों ने मिलकर महाप्रभु को स्नान कराया। उस दिन महाप्रभु ने स्वयं के लिए इतना परिश्रम करने वाली सेविका को देखा, उसके श्रद्धा भाव व सेवा-कर्म को पहचाना और उसके सिर पर हाथ रखकर हार्दिक आशीर्वाद दिया। सेविका धन्य हो गई, क्योंकि उसका अभिलाषित सुख उसे प्राप्त हो गया। धैर्य धारण करने पर मन में विश्वास की ऐसी अखंड जोत जलती है, जो कृपा में अवश्य ही परिणति होती है। वस्तुत: धैर्य से प्राप्त विश्वास ही निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाता है।

Gaining confidence with patience reaches the target set

The Bhagavad-hymn was the supreme Lord Chaitanya Mahaprabhu. They Kept dancing and chanting. He was not concerned with the physical world and the people that had limited the scope of their acquaintance. Matter of days when Chaitanya Pandit Sriwas lived in housing. His dance moves in the courtyard of the priest Sriwas recommendation. All members of the household and domestic scholars Sriwas Chaitanya knew and had the attitude of reverence, but never Proactive Mahaprabhu did not talk to anyone. While a worker were working on, which brings water Chaitanya was the day. Mahaprabhu sometimes ignored him, but he was full of the spirit of the utmost reverence and never thought God would bless him. His service was so simple, but patience was adamant and had strong reason to believe this. Finally one day, and he looked so hot to Mahaprabhu expressed the desire to bathe. The present devotees asked to bring water to the worker. He brought the race to fill the pitcher and then Sriwas court-ran many devotees bathed together to Mahaprabhu. Mahaprabhu himself so hard for that day saw the worker, price and service-karma recognize his faith and placed his hands on his head heartfelt blessing. Nurse was blessed, because his Abhilasit well received him. Holding a monolithic tolerate burning belief in the mind, which is the culmination of course in favor. Indeed, the goal of faith from patience fires.

No comments:

Post a Comment