रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के बीच एक दुर्लभ संवाद
स्वामी विवेकानंद : मैं समय नहीं निकाल पाता. जीवन आप-धापी से भर गया है.
रामकृष्ण परमहंस : गतिविधियां तुम्हें घेरे रखती हैं. लेकिन उत्पादकता आजाद करती है.
स्वामी विवेकानंद : आज जीवन इतना जटिल क्यों हो गया है?
रामकृष्ण परमहंस : जीवन का विश्लेषण करना बंद कर दो. यह इसे जटिल बना देता है. जीवन को सिर्फ जिओ.
स्वामी विवेकानंद : फिर हम हमेशा दुखी क्यों रहते हैं?
रामकृष्ण परमहंस : परेशान होना तुम्हारी आदत बन गयी है. इसी वजह से तुम खुश नहीं रह पाते.
स्वामी विवेकानंद : अच्छे लोग हमेशा दुःख क्यों पाते हैं?
रामकृष्ण परमहंस : हीरा रगड़े जाने पर ही चमकता है. सोने को शुद्ध होने के लिए आग में तपना पड़ता है. अच्छे लोग दुःख नहीं पाते बल्कि परीक्षाओं से गुजरते हैं. इस अनुभव से उनका जीवन बेहतर होता है, बेकार नहीं होता.
स्वामी विवेकानंद : आपका मतलब है कि ऐसा अनुभव उपयोगी होता है?
रामकृष्ण परमहंस : हां. हर लिहाज से अनुभव एक कठोर शिक्षक की तरह है. पहले वह परीक्षा लेता है और फिर सीख देता है.
स्वामी विवेकानंद : समस्याओं से घिरे रहने के कारण, हम जान ही नहीं पाते कि किधर जा रहे हैं...
रामकृष्ण परमहंस : अगर तुम अपने बाहर झांकोगे तो जान नहीं पाओगे कि कहां जा रहे हो. अपने भीतर झांको. आखें दृष्टि देती हैं. हृदय राह दिखाता है.
स्वामी विवेकानंद : क्या असफलता सही राह पर चलने से ज्यादा कष्टकारी है?
रामकृष्ण परमहंस : सफलता वह पैमाना है जो दूसरे लोग तय करते हैं. संतुष्टि का पैमाना तुम खुद तय करते हो.
स्वामी विवेकानंद : कठिन समय में कोई अपना उत्साह कैसे बनाए रख सकता है?
रामकृष्ण परमहंस : हमेशा इस बात पर ध्यान दो कि तुम अब तक कितना चल पाए, बजाय इसके कि अभी और कितना चलना बाकी है. जो कुछ पाया है, हमेशा उसे गिनो; जो हासिल न हो सका उसे नहीं.
स्वामी विवेकानंद : लोगों की कौन सी बात आपको हैरान करती है?
रामकृष्ण परमहंस : जब भी वे कष्ट में होते हैं तो पूछते हैं, "मैं ही क्यों?" जब वे खुशियों में डूबे रहते हैं तो कभी नहीं सोचते, "मैं ही क्यों?"
स्वामी विवेकानंद : मैं अपने जीवन से सर्वोत्तम कैसे हासिल कर सकता हूँ?
रामकृष्ण परमहंस : बिना किसी अफ़सोस के अपने अतीत का सामना करो. पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने वर्तमान को संभालो. निडर होकर अपने भविष्य की तैयारी करो.
स्वामी विवेकानंद : एक आखिरी सवाल. कभी-कभी मुझे लगता है कि मेरी प्रार्थनाएं बेकार जा रही हैं.
रामकृष्ण परमहंस : कोई भी प्रार्थना बेकार नहीं जाती. अपनी आस्था बनाए रखो और डर को परे रखो. जीवन एक रहस्य है जिसे तुम्हें खोजना है. यह कोई समस्या नहीं जिसे तुम्हें सुलझाना है. मेरा विश्वास करो- अगर तुम यह जान जाओ कि जीना कैसे है तो जीवन सचमुच बेहद आश्चर्यजनक है.
Do you find that life is a mystery
A rare dialogue between Ramakrishna and Swami Vivekananda
Swami Vivekananda: I do not get enough time. Life is full of you-Dhapi.
Ramakrishna: activities that surround you are. But productivity is free.
Swami Vivekananda: Why is this life so complicated?
Ramakrishna: Stop analyzing life. It makes it complicated. Just live life.
Swami Vivekananda: Why are we sad?
Ramakrishna: be upset if your habit. It is why you will not be happy.
Swami Vivekananda: Why do good people always get hurt?
Ramakrishna: only shines on diamond rub. Glow of the fire has to be pure gold. Nice guys do not hurt but undergo examinations. His life is better than the experience, do not waste.
Swami Vivekananda: Do you mean that this experience would be useful?
Ramakrishna: Yes. By all accounts, the experience is like a harsh teacher. Before he takes the test and then makes learning.
Swami Vivekananda: embattled stay, we just do not know where are the ...
Ramakrishna: If you will not know where you're going Jancoge out. Look within yourself. While eyes sight. Road shows heart.
Swami Vivekananda: the failure of the right path is more painful?
Ramakrishna: success is the yardstick to determine other people. If you decide the scale of satisfaction.
Swami Vivekananda: How can maintain their enthusiasm in tough times?
Ramakrishna: Always pay attention to the fact that you still have so much going on, rather than just running and how much is left. Whatever is found, always count; Not that it did not achieve.
Swami Vivekananda: Which ones would you be surprised?
Ramakrishna: whenever they are in trouble then ask, "why me?" So never think they are immersed in happiness, "why me?"
Swami Vivekananda: How do I get the best out of your life do?
Ramakrishna: Face your past without regret of. Brace your present with confidence. Prepare for your future fearlessly.
Swami Vivekananda: One last question. Sometimes I feel that my prayers are being wasted.
Ramakrishna: No prayer is useless. Keep your faith and keep beyond fear. Do you find that life is a mystery. This is a problem that you solve. Get-A if you know how to live my belief is that life is really quite amazing.
स्वामी विवेकानंद : मैं समय नहीं निकाल पाता. जीवन आप-धापी से भर गया है.
रामकृष्ण परमहंस : गतिविधियां तुम्हें घेरे रखती हैं. लेकिन उत्पादकता आजाद करती है.
स्वामी विवेकानंद : आज जीवन इतना जटिल क्यों हो गया है?
रामकृष्ण परमहंस : जीवन का विश्लेषण करना बंद कर दो. यह इसे जटिल बना देता है. जीवन को सिर्फ जिओ.
स्वामी विवेकानंद : फिर हम हमेशा दुखी क्यों रहते हैं?
रामकृष्ण परमहंस : परेशान होना तुम्हारी आदत बन गयी है. इसी वजह से तुम खुश नहीं रह पाते.
स्वामी विवेकानंद : अच्छे लोग हमेशा दुःख क्यों पाते हैं?
रामकृष्ण परमहंस : हीरा रगड़े जाने पर ही चमकता है. सोने को शुद्ध होने के लिए आग में तपना पड़ता है. अच्छे लोग दुःख नहीं पाते बल्कि परीक्षाओं से गुजरते हैं. इस अनुभव से उनका जीवन बेहतर होता है, बेकार नहीं होता.
स्वामी विवेकानंद : आपका मतलब है कि ऐसा अनुभव उपयोगी होता है?
रामकृष्ण परमहंस : हां. हर लिहाज से अनुभव एक कठोर शिक्षक की तरह है. पहले वह परीक्षा लेता है और फिर सीख देता है.
स्वामी विवेकानंद : समस्याओं से घिरे रहने के कारण, हम जान ही नहीं पाते कि किधर जा रहे हैं...
रामकृष्ण परमहंस : अगर तुम अपने बाहर झांकोगे तो जान नहीं पाओगे कि कहां जा रहे हो. अपने भीतर झांको. आखें दृष्टि देती हैं. हृदय राह दिखाता है.
स्वामी विवेकानंद : क्या असफलता सही राह पर चलने से ज्यादा कष्टकारी है?
रामकृष्ण परमहंस : सफलता वह पैमाना है जो दूसरे लोग तय करते हैं. संतुष्टि का पैमाना तुम खुद तय करते हो.
स्वामी विवेकानंद : कठिन समय में कोई अपना उत्साह कैसे बनाए रख सकता है?
रामकृष्ण परमहंस : हमेशा इस बात पर ध्यान दो कि तुम अब तक कितना चल पाए, बजाय इसके कि अभी और कितना चलना बाकी है. जो कुछ पाया है, हमेशा उसे गिनो; जो हासिल न हो सका उसे नहीं.
स्वामी विवेकानंद : लोगों की कौन सी बात आपको हैरान करती है?
रामकृष्ण परमहंस : जब भी वे कष्ट में होते हैं तो पूछते हैं, "मैं ही क्यों?" जब वे खुशियों में डूबे रहते हैं तो कभी नहीं सोचते, "मैं ही क्यों?"
स्वामी विवेकानंद : मैं अपने जीवन से सर्वोत्तम कैसे हासिल कर सकता हूँ?
रामकृष्ण परमहंस : बिना किसी अफ़सोस के अपने अतीत का सामना करो. पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने वर्तमान को संभालो. निडर होकर अपने भविष्य की तैयारी करो.
स्वामी विवेकानंद : एक आखिरी सवाल. कभी-कभी मुझे लगता है कि मेरी प्रार्थनाएं बेकार जा रही हैं.
रामकृष्ण परमहंस : कोई भी प्रार्थना बेकार नहीं जाती. अपनी आस्था बनाए रखो और डर को परे रखो. जीवन एक रहस्य है जिसे तुम्हें खोजना है. यह कोई समस्या नहीं जिसे तुम्हें सुलझाना है. मेरा विश्वास करो- अगर तुम यह जान जाओ कि जीना कैसे है तो जीवन सचमुच बेहद आश्चर्यजनक है.
Do you find that life is a mystery
A rare dialogue between Ramakrishna and Swami Vivekananda
Swami Vivekananda: I do not get enough time. Life is full of you-Dhapi.
Ramakrishna: activities that surround you are. But productivity is free.
Swami Vivekananda: Why is this life so complicated?
Ramakrishna: Stop analyzing life. It makes it complicated. Just live life.
Swami Vivekananda: Why are we sad?
Ramakrishna: be upset if your habit. It is why you will not be happy.
Swami Vivekananda: Why do good people always get hurt?
Ramakrishna: only shines on diamond rub. Glow of the fire has to be pure gold. Nice guys do not hurt but undergo examinations. His life is better than the experience, do not waste.
Swami Vivekananda: Do you mean that this experience would be useful?
Ramakrishna: Yes. By all accounts, the experience is like a harsh teacher. Before he takes the test and then makes learning.
Swami Vivekananda: embattled stay, we just do not know where are the ...
Ramakrishna: If you will not know where you're going Jancoge out. Look within yourself. While eyes sight. Road shows heart.
Swami Vivekananda: the failure of the right path is more painful?
Ramakrishna: success is the yardstick to determine other people. If you decide the scale of satisfaction.
Swami Vivekananda: How can maintain their enthusiasm in tough times?
Ramakrishna: Always pay attention to the fact that you still have so much going on, rather than just running and how much is left. Whatever is found, always count; Not that it did not achieve.
Swami Vivekananda: Which ones would you be surprised?
Ramakrishna: whenever they are in trouble then ask, "why me?" So never think they are immersed in happiness, "why me?"
Swami Vivekananda: How do I get the best out of your life do?
Ramakrishna: Face your past without regret of. Brace your present with confidence. Prepare for your future fearlessly.
Swami Vivekananda: One last question. Sometimes I feel that my prayers are being wasted.
Ramakrishna: No prayer is useless. Keep your faith and keep beyond fear. Do you find that life is a mystery. This is a problem that you solve. Get-A if you know how to live my belief is that life is really quite amazing.
No comments:
Post a Comment