Wednesday 28 May 2014

नौ वर्ष के कृष्ण- एक अति महत्वपूर्ण बात और

क्या है कृष्ण की रासलीला का सच ?
कुछ लोग अपने आपको कृष्ण भक्त या कृष्ण के अनुयाई बताकर चेहरे पर बड़े गर्व के भाव व्यक्त करते हुए घूमते हैं। यदि उनसे पूछा जाए कि क्या है कृष्ण का मतलब? क्या था कृष्ण का व्यक्तित्व, और क्या क हते हैं कृष्ण अपनी गीता में? क्या रसिया कृष्ण की गीता में रासलीला का बड़ा ही सुन्दर वर्णन आया है?इतना पूछने पर, अपने आप को कृष्ण का अनुयाई कहने वाले ये तथाकथित कृष्ण भक्त खिसियाकर बगलें झांकने लगते हैं।

वास्तविकता यह है कि रास शब्द 'रसÓ से ही बना है। जबकि रस शब्द का अर्थ है आनंद। आगे चलकर हम देखते हैं कि संगीत के साथ किये जाने वाले नृत्य को ही काव्य अथवा साहित्य में 'रासÓ संज्ञा से सूचित किया जाने लगा। पता नहीं रासलीला को लेकर समाज में यह गलत मान्यता कैसे प्रचलित हो गई। संस्कृत कवि जयदेव ने अपने काव्य में कृष्ण को नायक बनाकर कई श्रृंगारिक गीतों की रचना की जो कि पूरी तरह काल्पनिक एवं मनगढ़ंत हैं। जयदेव की परंपरा को ही बाद में विद्यापति....से लेकर सूरदास ने आगे बढ़ाया।

नौ वर्ष के कृष्ण- एक अति महत्वपूर्ण बात और भी है जिससे बहुत कम ही लोग परिचित हैं। वह यह है कि जब कृष्ण ने हमेशा-हमेशा के लिये गोकुल-वृंदावन छोड़ा तब उनकी उम्र मात्र नौ वर्ष की थी। इससे यह तो स्पष्ट ही है कि कृष्ण जब गोप-गोपिकाओं के साथ गौकुल-वृंदावन में थे तब नौ वर्ष से भी छोटे रहे होगें। अति मनोहर रूप, बांसुरी बजाने में अत्यंत निपुण,अवतारी आत्मा होने के कारण जन्मजात प्रतिभाशाली आदि तमाम बातों के कारण वे आसपास के पूरे क्षेत्र में अत्यंत् लोकप्रिय थे। नौ वर्ष के बालक का गोपियों के साथ नृत्य करना एक विशुद्ध प्रेम और आनंद का ही विषय हो सकता है। अत: कृष्ण रास को शारीरिक धरातल पर लाकर उसमें मोजमस्ती या भोग विलास जेसा कुछ ढूंढना इंसान की स्यवं की फितरत पर निर्भर करता है। कृष्ण के प्रति कोई राय बनाने से पूर्व इंसान को गीता को समझना होगा क्योंकि उसके बिना कोई कृष्ण को वास्तविक रूप में समझ ही नहीं पाएगा।

Nine years is a very important thing Krishn-
What is the truth of Krishna Ras?
Krishna Krishna devotee or follower of some people telling you face to express great pride wander. When asked if that meant Krishna? What was the personality of Krishna, and what a week in his Gita Krishna? What a very beautiful description of Ras in Epicure Gita Krishna has come on so much to ask, ask yourself these so-called Krishna devotee of Krishna follower Kisiakr start second-guessing peep.

The reality is that the LS word 'juice is made from Ó. Enjoy the juice word. Going forward, we see that only a dance with the music of poetry or literature "was informed by Ross Ó noun. Ras not know how prevalent the recognition was wrong in society. Sanskrit poet Jayadeva Krishna in his poetry by hero of many erotic songs that are totally fictitious and imaginary. From the tradition of Jaidev later .... surdas forward that Vidyapati.

There's a very important thing for nine years Krishn- the very few people are familiar with. That is, for forever Gokul Krishna left-Vrindavan was then age nine. It is obvious that the gop-Gopikaon with Krishna in Vrindavan were then Gukul-nine years there will be even smaller. As most delightful, extremely adept at playing the flute, the incarnated soul innate genius etc. Atynt all things because they were popular in the surrounding region. Nine-year-old boy to dance with the gopis can be the subject of a pure love and joy. Therefore, the physical plane by Krishna in Ras Mojmsti or something alike find fruition depends on the nature of human Sywan. Gita Krishna person to understand before making an opinion because he will not understand without actually Krishna.

Posted by Baldev Sharma at 08:46

No comments:

Post a Comment